12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बूम-बूम” अफरीदी का एक और कीर्तिमान पर कब्‍जा, सहवाग को पछाड़ा

नेपियर : पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने आज यहां संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपनी 21 रन की पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किये. अफरीदी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के चौथे और विश्व के 27वें बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान की तरफ से उनसे पहले इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ […]

नेपियर : पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने आज यहां संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपनी 21 रन की पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किये. अफरीदी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के चौथे और विश्व के 27वें बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान की तरफ से उनसे पहले इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और सईद अनवर यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

अफरीदी ने हालांकि सबसे कम गेंदों का सामना करके 8000 रन पूरे किये. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिये 6857 गेंदें खेली और इस तरह से भारत के वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड को तोडा जिन्होंने 7658 गेंदों पर 8000 रन पूरे किये थे.

वनडे में सर्वाधिक रन का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (18,426) के नाम दर्ज है. उनके बाद कुमार संगकारा (13,961), रिकी पोंटिंग (13,704) और सनथ जयसूर्या (13,430) का नंबर आता है. अफरीदी जल्द ही एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. उन्हें वनडे में 400 विकेट पूरे करने के लिये केवल पांच विकेट की जरुरत है और इन्हें लेने पर वह वनडे में 8000 रन बनाने और 400 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

* शतक के मामले में सहवाग अब भी आगे
बूम-बूम अफरीदी ने आज भले ही वीरेंद्र सहवाग के बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट के रिकार्ड को तोड़ दिया है. लेकिन शतक के मामले में सहवाग अब भी आगे चल रहे हैं. अफरीदी जहां केवल 395 वनडे मैचों में 6 शतक जमाये हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग जो अभी टीम से बाहर चल रहे हैं उन्‍होंने 251 मैचों में 15 शतक जमाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें