13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में भारत के सर्वाधिक स्‍कोर का रिकार्ड टूटा

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां अफगानिस्तान को क्रिकेट का कडा सबक सिखाकर विश्व कप में एक पारी में सबसे अधिक रन और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत के दोनों भारतीय रिकार्ड भी तोडे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 417 रन बनाये और इस तरह से भारत के बरमुडा […]

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां अफगानिस्तान को क्रिकेट का कडा सबक सिखाकर विश्व कप में एक पारी में सबसे अधिक रन और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत के दोनों भारतीय रिकार्ड भी तोडे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 417 रन बनाये और इस तरह से भारत के बरमुडा के खिलाफ 2007 में पोर्ट आफ स्पेन में बनाये गये पांच विकेट पर 413 रन के रिकार्ड को तोडा.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 142 रन पर ढेर कर दिया और इस तरह से 275 रन से जीत दर्ज की जो विश्व कप की सबसे बडी जीत है. इससे पहले का रिकार्ड भारत के नाम पर था जिसने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था.

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालांकि सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 2008 में एबेरडीन में आयरलैंड को 290 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर जीत दूसरी बडी जीत है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की 2010 में जिम्बाब्वे पर 272 रन और श्रीलंका पर 2012 में 258 रन की जीत का नंबर आता है.

* आठ साल लग गये रिकार्ड टूटने में

आज से ठीक आठ साल पहले यानी 2007 के विश्व कप में टीम इंडिया ने उस समय की सबसे कमजोर मानी जा रही टीम बरमुडा के खिलाफ रिकार्ड 413 रनों का स्‍कोर खड़ा किया था. जिसमें भारतीय टीम के पांच विकेट गिरे थे. यह रिकार्ड आज ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों ध्‍वस्‍त हो गया. ऑस्‍ट्रेलिया ने आज पर्थ में अफआनिस्‍तान के खिलाफ 417 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. जिसमें उसके छह विकेट गवांये.
* दक्षिण अफ्रीका रिकार्ड के करीब पहुंच कर भी नहीं तोड़ पाया
मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के रिकार्ड के करीब दो-दो बार पहुंची लेकिन रिकार्ड तोड़ पाने में कामयाब नहीं हो सकी. 3 मार्च 2015 को खेले गये लीग मैच में आयरलैंड के खिलाफ शानदार 411 रनों का स्‍कोर खड़ा किया था और महज 2 रन से रिकार्ड नहीं तोड़ पाया. 27 फरवरी को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन का स्‍कोर खड़ा किया और महज 5 रन से पीछे रह गया. यह दुर्भाग्‍य ही है कि दक्षिण अफ्रीका दो-दो बार रिकार्ड के पास पहुंच कर भी नहीं तोड़ पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें