विश्व कप में दस टीमों को शामिल करना निराशाजनक कदम : तेंदुलकर
सिडनी : विश्व कप में टीमों की संख्या घटाने के आईसीसी के फैसले को पीछे की ओर कदम बताते हुए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऐसा कदम एसोसिएट देशों के प्रति अनुचित होगा. आईसीसी अगले विश्व कप में टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करना चाहती है. विश्व कप के दूत तेंदुलकर […]
सिडनी : विश्व कप में टीमों की संख्या घटाने के आईसीसी के फैसले को पीछे की ओर कदम बताते हुए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऐसा कदम एसोसिएट देशों के प्रति अनुचित होगा. आईसीसी अगले विश्व कप में टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करना चाहती है. विश्व कप के दूत तेंदुलकर ने यहां एक विशेष डिनर के मौके पर कहा कि आईसीसी को अगले टूर्नामेंट में 25 टीमों को उतारने के बारे में सोचना चाहिये.
तेंदुलकर ने कहा , मुझे पता लगा कि अगला विश्व कप दस टीमों का होगा. यह निराशाजनक है क्योंकि एक क्रिकेटर होने के नाते मैं चाहता हूं कि खेल का ज्यादा से ज्यादा वैश्वीकरण हो. मेरे हिसाब से यह पीछे की ओर कदम है. तेंदुलकर का मानना है कि टेस्ट देशों को अपनी ए टीमों को नियमित आधार पर एसोसिएट देशों से खेलने देना चाहिये ताकि छोटे देशों को उचित मंच मिल सके.