नयी दिल्ली : बीसीसीआई के नवनिर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर की प्राथमिकता बीसीसीआई की छवि सुधारना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देश के नये हिस्सों में ले जाने के साथ भारत का अधिक टेस्ट खेलना सुनिश्चित करना होगी. ठाकुर ने कहा , ऐसा माना जाता रहा है कि बीसीसीआई पिछले कुछ साल से वन मैन शो था. कई विवाद और कानूनी मामले हुए. अब यह सब बदलने का समय है.
उन्होंने कहा , बोर्ड की आंतरिक कार्यप्रणाली को बेहतर करने के अलावा इसकी छवि को सुधारना होगा. बोर्ड में अधिक जवाबदेही लानी होगी. इसके अलावा खेल को अधिक लोकप्रिय बनाना होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में उन्होंने कहा कि बोर्ड जल्दी ही कोच डंकन फ्लेचर के विकल्प की तलाश करेगा. फ्लेचर का कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है.