18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई की छवि सुधारना और अधिक टेस्ट खेलना प्राथमिकता होगी : ठाकुर

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के नवनिर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर की प्राथमिकता बीसीसीआई की छवि सुधारना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देश के नये हिस्सों में ले जाने के साथ भारत का अधिक टेस्ट खेलना सुनिश्चित करना होगी. ठाकुर ने कहा , ऐसा माना जाता रहा है कि बीसीसीआई पिछले कुछ साल से वन मैन शो था. […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के नवनिर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर की प्राथमिकता बीसीसीआई की छवि सुधारना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देश के नये हिस्सों में ले जाने के साथ भारत का अधिक टेस्ट खेलना सुनिश्चित करना होगी. ठाकुर ने कहा , ऐसा माना जाता रहा है कि बीसीसीआई पिछले कुछ साल से वन मैन शो था. कई विवाद और कानूनी मामले हुए. अब यह सब बदलने का समय है.

उन्होंने कहा , बोर्ड की आंतरिक कार्यप्रणाली को बेहतर करने के अलावा इसकी छवि को सुधारना होगा. बोर्ड में अधिक जवाबदेही लानी होगी. इसके अलावा खेल को अधिक लोकप्रिय बनाना होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में उन्होंने कहा कि बोर्ड जल्दी ही कोच डंकन फ्लेचर के विकल्प की तलाश करेगा. फ्लेचर का कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम और टेस्ट खेले. उन्होंने कहा , भारतीय टीम का हालिया टेस्ट रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है और इसे सुधारने का एक ही तरीका है कि अधिक से अधिक टेस्ट खेले जाये. विश्व कप के बाद आईपीएल है लिहाजा हम जुलाई अगस्त में टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम श्रीलंका भेजने की सोच रहे हैं.
ठाकुर ने यह भी कहा कि बीसीसीआई छोटे शहरों में टेस्ट मैचों के आयोजन पर जोर देगा जहां काफी भीड जुटने की उम्मीद है. उन्होंने कहा , कई संघों ने हमसे टेस्ट मैचों की मेजबानी का अनुरोध किया है. इसमें कोई हर्ज भी नहीं है क्योंकि छोटे शहरों में टेस्ट के लिये भी काफी भीड जुटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें