29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसबाह को उम्मीद, दक्षिण अफ्रीका को रोक सकते हैं गेंदबाज, डिविलियर्स पर होगी नजर

आकलैंड : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने जोर देकर कहा कि उनके गेंदबाज कल यहां विश्व कप मुकबाले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को रोक सकते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि एबी डिविलियर्स उनका मुख्य लक्ष्य होंगे. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले दो मैचों में 400 से अधिक रन बनाए हैं औ […]

आकलैंड : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने जोर देकर कहा कि उनके गेंदबाज कल यहां विश्व कप मुकबाले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को रोक सकते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि एबी डिविलियर्स उनका मुख्य लक्ष्य होंगे.

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले दो मैचों में 400 से अधिक रन बनाए हैं औ इसमें से एक मैच में डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंद में 162 रन की पारी खेली थी और इस दौरान सबसे तेज 150 रन का रिकार्ड भी बनाया. आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस ने भी शतक जमाए जबकि जिंबाब्वे के खिलाफ डेविड मिलर और जीन पाल डुमिनी ने शतक जडे.

मिसबाह ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ विकेट हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा, हम 2013 और 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं. हमें पता है कि उनके बल्लेबाज कैसे खेलते हैं और हमें भरोसा है कि हमारे पास उन्हें दबाव में डालने के लिए गेंदबाज मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें