Loading election data...

CWC 2015 : रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने जिंबाब्वे को पांच रन से हराया

होबॉर्ट :क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर नजरें टिकाये बैठी आयरलैंड की टीम आज यहां विश्व कप के पूल बी मैच के मैच में जिंबाब्वे को पांच रन से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक था और अंतिम ओवर तक यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर मैच का विजेता कौन होगा, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 10:15 AM

होबॉर्ट :क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर नजरें टिकाये बैठी आयरलैंड की टीम आज यहां विश्व कप के पूल बी मैच के मैच में जिंबाब्वे को पांच रन से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक था और अंतिम ओवर तक यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर मैच का विजेता कौन होगा, लेकिन अंतत: आयरलैंड ने बाजी मार ली. आज जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और आयरलैंंड को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. एड जोयस के शानदार शतक की मदद से आयरलैंड ने क्रिकेट विश्व कप के पूल बी मैच में आज यहां जिंबाब्वे के खिलाफ आठ विकेट पर 331 रन बनाये जो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

जिंबाब्वे का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और आयरलैंड ने जोयस (112) और एंडी बालबिर्नी (97) की धमाकेदार पारियों की मदद से 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाये 329 रन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा.

बालबिर्नी हालांकि पारी के अंतिम ओवर में उस समय शतक से महरुम रह गये जब दूसरा रन लेने की कोशिश में जिंबाब्वे के कार्यवाहक कप्तान ब्रैंडन टेलर ने उन्हें रन आउट किया.

आयरलैंड की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और उसने अपने अनुभवी सलामी बल्लेबाजों विलियम पोर्टरफील्ड (29) और पाल स्टर्लिंग (10) के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने इसकी भरपाई कर दी.

जोयस और बालबिर्नी ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की.दोनों ने 18 . 3 ओवर की साझेदारी के दौरान तेजी से रन बनाकर आयरलैंड के विशाल स्कोर की नींव रखी.अंतिम ओवरों में आयरलैंड ने हालांकि जल्दी जल्दी विकेट गंवाये.

जोयस ने 103 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के मारे जबकि बालबिर्नी ने 78 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और चार छक्के जड़े. गैरी विल्सन ने सिर्फ 13 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये. जिंबाब्वे की ओर से तेंडई चतारा ने 61 रन देकर तीन जबकि सीन विलियम्स ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version