विश्वकप क्रिकेट : कल पूल ए में नंबर दो के लिए होगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जंग
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम कल जब यहां विश्व कप मुकाबले में आमने- सामने होंगी तो उनका इरादा इस मैच को जीतकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल करना होगा.न्यूजीलैंड की टीम का शीर्ष पर रहना लगभग तय हो गया है और ऐसे में सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया और 1996 का चैम्पियन श्रीलंका दूसरे स्थान […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम कल जब यहां विश्व कप मुकाबले में आमने- सामने होंगी तो उनका इरादा इस मैच को जीतकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल करना होगा.न्यूजीलैंड की टीम का शीर्ष पर रहना लगभग तय हो गया है और ऐसे में सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया और 1996 का चैम्पियन श्रीलंका दूसरे स्थान पर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिससे कि अंतिम आठ के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने से बचा जा सके.
इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले दो बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने और कुमार संगकारा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. श्रीलंका को हालांकि इस मैच में स्पिनर रंगना हेराथ के बिना उतरना होगा जिनकी अंगुली में चोट है. इसके अलावा बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने भी नेट में अभ्यास के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने और न्यूजीलैंड के हाथों एक विकेट की शिकस्त का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.