20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलूर को हराने के इरादे से उतरेगी पंजाब

मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग की दौड़ में खुद को बरकरार रखने के लिये बेताब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज यहां स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आईपीएल छह अब प्ले आफ चरण के करीब है, पंजाब की […]

मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग की दौड़ में खुद को बरकरार रखने के लिये बेताब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज यहां स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

आईपीएल छह अब प्ले आफ चरण के करीब है, पंजाब की टीम अभी तक 10 मैचों में से केवल चार में ही जीत दर्ज पायी है और अब उसकी कोशिश बचे हुए सभी मैच जीतने की होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब अगर आज हार जाती है तो उसके लिये इस सत्र में अभियान लगभग खत्म ही हो जायेगा.‘बिग हिटर’ क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित बेंगलूर के खिलाफ पंजाब की टीम के फिर नियमित कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के बिना उतरने की संभावना है.

कागज पर बेंगलूर की टीम इस मुकाबले की प्रबल दावेदार दिखती है, उसने 11 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है.बेंगलूर ने 23 अप्रैल को सर्वोच्च टीम स्कोर 263 रन खड़ा किया था, जिसमें गेल ने पुणो वारियर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 66 गेंद में रिकार्ड 175 रन बनाये थे. पंजाब की टीम उम्मीद करेगी कि जमैका का यह धुरंधर उनके गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये.

पंजाब ने कुछ मैचों जज्बा दिखाया है लेकिन आरसीबी की आक्रमकता के सामने यह काफी नहीं होगा. गिलक्रिस्ट की अनुपस्थिति में डेविड हस्सी टीम की अगुवाई कर रहे हैं.आस्ट्रेलियाई शान मार्श बल्लेबाजी विभाग में उनके मुख्य खिलाड़ी हैं, जो मनदीप सिंह और डेविड मिलर के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सकते हैं.

पूर्व पाकिस्तानी आल राउंडर अजहर महमूद खतरनाक साबित हो सकते हैं और पीयूष चावला और प्रवीण कुमार जैसे गेंदबाजों ने दिखा दिया है कि वे बल्ले से इतने नौसिखिये भी नही हैं.

टीमें :

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर :

विराट कोहली : कप्तान :

अभिमन्यु मिथुन, अभिनव मुकुंद, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, चेतेश्वर पुजारा, क्रिस्टोफर बर्नवेल, डेनियल विटोरी, हर्षल पटेल, केपी अपन्ना, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, मयंक अग्रवाल, डेनियल क्रिस्टियन, करुण नायर, अरुण कार्तिक, जयदेव उनादकट, विनय कुमार, मुथैया मुरलीधरन, मुरली कार्तिक, पंकज सिंह और पी प्रशांत

किंग्स इलेवन पंजाब :

एडम गिलक्रिस्ट : कप्तान :

अजहर महमूद, परविंदर अवाना, भार्गव भट, बिपुल शर्मा, पीयूष शर्मा, सिद्धार्थ चिटणिस, अनिकेत चौधरी, मनप्रीत गोनी, गुरकीरत सिंह मान, हरमीत सिंह, रियान हैरिस, डेविड हसी, प्रवीण कुमार, मनदीप सिंह, शान मार्श, दमित्री मस्कारेंहास, डेविड मिलर, ल्यूक पोमेरबाश, नितिन सैनी, संदीप शर्मा, राजगोपाल सतीश, सनी सिंह, पाल वलथाटी और मनन वोहरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें