13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका को पटखनी देकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा क्वार्टरफाइनल में

सिडनी : ग्लेन मैक्सवेल के विस्फोटक शतक और कुमार संगकारा की रिकार्ड शतकीय पारी का गवाह बने बडे स्कोर वाले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने आज यहां श्रीलंका को 64 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की. मैक्सवेल ने विश्व कप का दूसरा सबसे तेज शतक जडा. उन्होंने […]

सिडनी : ग्लेन मैक्सवेल के विस्फोटक शतक और कुमार संगकारा की रिकार्ड शतकीय पारी का गवाह बने बडे स्कोर वाले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने आज यहां श्रीलंका को 64 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की. मैक्सवेल ने विश्व कप का दूसरा सबसे तेज शतक जडा. उन्होंने वनडे में अपनी पहली शतकीय पारी में 53 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. उनके अलावा स्टीवन स्मिथ (72), कप्तान माइकल क्लार्क (68) और शेन वाटसन (67) ने भी अर्धशतक लगाये जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 376 रन का विशाल स्कोर खडा किया.

श्रीलंकाई पारी संगकारा के ईद गिर्द घूमती रही जिन्होंने पिछले दो मैचों में नाबाद 105 और नाबाद 117 रन की फार्म को बरकरार रखते हुए 104 रन बनाये. तिलकरत्ने दिलशान (62) और दिनेश चंदीमल (रिटायर्ड हर्ट 52) ने भी अर्धशतक जमाये. एक समय श्रीलंका ने आस्ट्रेलियाई खेमे को चिंतित कर दिया था लेकिन चंदीमल के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण क्रीज छोडने से एकदम से नजारा बदल गया.

श्रीलंका की टीम आखिर में 46.2 ओवर में 312 रन पर आउट हो गयी. आस्ट्रेलिया की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि उसके एक मैच का परिणाम नहीं निकला था. इस तरह से उसके सात अंक हो गये हैं जिससे वह ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका पांचवें मैच में दूसरी हार के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गया है. उसके अब भी छह अंक हैं. श्रीलंका ने लाहिरु तिरिमाने (1) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया लेकिन इसके बाद उसकी टीम के श्रीमान भरोसेमंद संगकारा और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिये लगभग 20 ओवरों में 130 रन जोडे.

क्लार्क ने दिलशान का आसान कैच छोडा जिसका फायदा उठाकर वह 60 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाने में सफल रहे. संगकारा ने इस बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे किये. वह सचिन तेंदुलकर के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने बाद में शतक भी पूरा किया और इस तरह से विश्व कप में लगातार तीन मैचों में सैकडा जडने वाले पहले बल्लेबाज बने.

फाकनर ने आस्ट्रेलिया को यह महत्वपूर्ण विकेट दिलाया. संगकारा ने उनकी फुललेंथ गेंद को स्लैश करने के प्रयास में कैच दिया. संगकारा ने अपनी पारी में 107 गेंदें खेली और 11 चौके लगाये. फाकनर ने ही इससे पहले दिलशान को पगबाधा आउट करके संगकारा के साथ उनकी साझेदारी तोडी थी जबकि अनुभवी माहेला जयवर्धने (19) रन आउट होकर पवेलियन लौटे. संगकारा और जयवर्धने दोनों बल्लेबाजी पावरप्ले के दौरान आउट हुए जो श्रीलंका ने 29वें ओवर से लिया था.

इसके बाद दो नये बल्लेबाज क्रीज पर थे. युवा चंदीमल ने हालांकि अपने आक्रामक तेवरों का अच्छा नमूना पेश किया और केवल 22 गेंद पर अर्धशतक जडा जो श्रीलंका की तरफ से विश्व कप में सबसे तेज पचासा है. वनडे में श्रीलंका के लिये सबसे तेज अर्धशतक सनथ जयसूर्या (17) गेंद ने जमाया है. ऐसे समय में चंदीमल का रिटायर्ड हर्ट होना श्रीलंका को भारी पडा जिससे मैच का नक्शा बदल गया.

चंदीमल ने दायें पांव की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण 42वें ओवर में क्रीज छोडी. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (31 गेंद पर 35 रन) को भी शेन वाटसन ने इसी ओवर में विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच करा दिया, जिससे आस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित हो गयी. खेल कप लीड आस्ट्रेलिया तीन अंतिम आस्ट्रेलिया की तरफ से फाकनर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट लिये. मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन ने दो-दो जबकि वाटसन ने एक विकेट लिया.

इससे पहले मैक्सवेल ने सिर्फ 51 गेंद में शतक पूरा किया और वह आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के सबसे तेज शतक के रिकार्ड की बराबरी करने से एक गेंद से चूक गए. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट हासिल किए. तिषारा परेरा ने भी दो विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए नौ ओवर में उन्होंने 87 रन खर्च किए. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों एक विकेट की शिकस्त झेलने वाली आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (09) का विकेट जल्द ही गंवा दिया लेकिन उसके बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी रहे.

क्लार्क और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोडकर आस्ट्रेलिया के मजबूत स्कोर की नींव रखी. क्लार्क ने अपनी इस पारी के दौरान फिटनेस को लेकर चल रही सारी चिंताओं को भी दूर कर दिया. क्लार्क ने हैमस्ट्रिंग का आपरेशन कराया था जिससे एक समय उनके विश्व कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया था. स्मिथ ने 88 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जडा. क्लार्क ने 68 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का जमाया. मैक्सवेल ने इसके बाद तूफानी पारी खेलकर श्रीलंका की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने साथी आलराउंडर वाटसन के साथ सिर्फ 13.4 ओवर में पांचवें विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की. वाटसन ने 41 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें