तनावमुक्त होकर खेलना, शिखर की सफलता का राज : गांगुली
हैमिल्टन : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विश्व कप क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की सफलता का राज स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करना है जैसा कि वह आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के दौरान नहीं कर पाये थे. गांगुली ने यहां बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि शिखर को विश्व कप में स्वच्छंद […]
हैमिल्टन : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विश्व कप क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की सफलता का राज स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करना है जैसा कि वह आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के दौरान नहीं कर पाये थे. गांगुली ने यहां बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि शिखर को विश्व कप में स्वच्छंद खेलने के कारण सफलता मिली है. आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के दौरान ऐसा नहीं हो पाया था.’
उन्होंने कहा, ‘अभी आपको हर समय आस्ट्रेलिया से नहीं खेलना पड रहा है. आपके दिमाग में यह बात नहीं है कि मुझे फिर से मिशेल जानसन का सामना करना है, ओह मुझे फिर से मिशेल स्टार्क का सामना करना होगा.’ इस 42 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें पहले ही विश्वास था कि भारत विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा. गांगुली ने कहा, ‘विश्व कप पूरी तरह से अलग तरह का खेल होता है. विश्व कप के दौरान आपको हर समय आस्ट्रेलिया से आस्ट्रेलिया में खेलने की जरुरत नहीं पडती है.
मुझे विश्वास था कि भारत विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा.’ गांगुली का भी मानना है कि गेंदबाज बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभायी है. उन्होंने हर किसी की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उमेश यादव शानदार है. यह देखकर अच्छा लगा कि एक गेंदबाज लगातार 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है.
मोहित शर्मा सरप्राइज पैकेज हैं. जिस तरह से वह प्रत्येक मैच के साथ सुधार कर रहा है वह बेजोड है.’ गांगुली का मानना है कि भारत वनडे की बहुत अच्छी टीम है और विश्व कप में यह फिर से साबित हो गया है. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट की तुलना में भारत की गेंदबाजी इकाई वनडे में बेहतर है. छोटे प्रारुप में आपको लंबे स्पैल नहीं करने पडते हैं.’
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि रविंद्र जडेजा की दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में भूमिका की आगे जरुरत पडेगी क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत फाइनल में पहुंचेगा. हैमिल्टन में गेंद स्विंग कर सकती है लेकिन गांगुली का मानना है कि पिछले दो मैचों की अंतिम एकादश में बदलाव करने की जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अंतिम एकादश में कोई बदलाव होगा. भारत संभवत: अपना क्वार्टर फाइनल मेलबर्न में खेलेगा तथा सेमीफाइनल और फाइनल सिडनी व मेलबर्न में खेले जाएंगे.’ गांगुली ने कहा, ‘उन विकेटों पर दूसरे स्पिनर की जरुरत पडेगी और इसलिए जडेजा को बाहर नहीं किया जा सकता है. जडेजा की वहां जरुरत पडेगी इसलिए उन्हें इन दो मैचों में बनाये रखा जा सकता है. जो भी हो हमें ये दोनों मैच आसानी से जीतने चाहिए.’