आसिफ ने मांगी माफी

कराची: पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने आज 2010 के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने की बात सरेआम कबूल की और अपने देशवासियों से माफी भी मांगी. आईसीसी द्वारा सात साल का प्रतिबंध लगाये जाने के तीन साल बाद 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पहली बार अपनी गलती स्वीकार की.आसिफ ने कराची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 6:24 PM

कराची: पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने आज 2010 के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने की बात सरेआम कबूल की और अपने देशवासियों से माफी भी मांगी. आईसीसी द्वारा सात साल का प्रतिबंध लगाये जाने के तीन साल बाद 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पहली बार अपनी गलती स्वीकार की.आसिफ ने कराची प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा ,‘‘ मैं आईसीसी ट्रिब्यूनल से मिली सजा को स्वीकार करता हूं. मैं अपनी गलती के लिये माफी मांगता हूं जिसकी वजह से देशवासियों को शर्मिंदा होना पड़ा.

जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुङो काफी खेद महसूस होता है.’’ आसिफ, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और तत्कालीन कप्तान सलमान बट पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगा दिया था. इन पर 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस टेस्ट में पैसे की एवज में जान बूझकर नोबाल फेंकने का आरोप था. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने बट पर 10 साल, आसिफ पर सात और आमिर पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था.आसिफ ने कहा ,‘‘ देश के लिये खेलने वाले सभी खिलाड़ियों से मेरी गुजारिश है कि सभी तरह के भ्रष्टाचार से दूर रहे.’’ उसने कहा ,‘‘ मैं हर खिलाड़ी की मदद को तैयार हूं. मैं खेल से भ्रष्टाचार को मिटाने में आईसीसी और पीसीबी से पूरा सहयोग करुंगा.’’

Next Article

Exit mobile version