भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संगकारा

सिडनी : श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भारत के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.अपने आखिरी वनडे विश्व कप में खेल रहे संगकारा ने पिछले साल विश्व टी20 के बाद क्रिकेट से इस छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:48 AM

सिडनी : श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भारत के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.अपने आखिरी वनडे विश्व कप में खेल रहे संगकारा ने पिछले साल विश्व टी20 के बाद क्रिकेट से इस छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था.

संगकारा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, जून और जुलाई में टेस्ट मैच हैं और अगस्त के अंत तक अलविदा कह दूंगा. जून में एक या दो श्रृंखला और फिर अगस्त में. बस यही और कुछ नहीं. संगकारा ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया. वह विश्व कप में लगातार तीन सैकड़े जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है.

उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि मैं अपने खेल के शिखर पर हूं या नहीं. मैं केवल परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी कर रहा हूं. न्यूजीलैंड दौरे में भी मैं ऐसा कर रहा था. पहले वनडे में मैं अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया लेकिन दूसरे से यह केवल पारी संवारने से जुड़ा मसला रहा.

Next Article

Exit mobile version