11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी को निखारने का श्रेय ”रावलपिंडी एक्सप्रेस” को दिया

विश्वकप क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजी के आधार बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी को निखारने का श्रेय पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को दिया है.शमी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण टीम उनपर भरोसा कर रही है. अपनी शानदार गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा […]

विश्वकप क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजी के आधार बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी को निखारने का श्रेय पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को दिया है.शमी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण टीम उनपर भरोसा कर रही है. अपनी शानदार गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख्तर ने उन्हें गेंदबाज के कुछ टिप्स दिये. मसलन उन्होंने अपना रनअप छोटा करने की सलाह दी, जिसके बाद मैंने रनअप छोटा किया और मुझे सफलता मिली. ऐसे में अपनी सफलता का श्रेय शोएब अख्तर को भी देना चाहता हूं.

मोहम्मद शमी ने कहा कि, मैंने शोएब भाई से बात की थी और उन्होंने मुझे सलाह दी कि मुझे लंबा रन अप नहीं लेना चाहिए. मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उनकी सलाह पर अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया. मेरी गेंदबाजी करने का नया तरीका पहले से सहज है और सबसे अच्छी बात यह है कि इससे मेरी गति में भी परिवर्तन हुआ है. अपने प्रदर्शन से खुश शमी ने कहा ने कहा कि अगले दोनों मैच न्यूजीलैंड में होने हैं और इसके लिए टीम कड़ा अभ्यास कर रही है, उम्मीद है कि हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और टीम को जीत दिलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें