RCA की हंगामेदार ईजीएम के बाद पठान समूह ने मोदी को निकाला
जयपुर : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को आज राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया जब विरोधी अमीन पठान गुट ने आमसभा की असाधारण बैठक में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. खेल परिषद के प्रमुख जेसी महांती की अध्यक्षता में हुई ईजीएम काफी हंगामेदार रही. मोदी गुट ने आरोप […]
जयपुर : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को आज राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया जब विरोधी अमीन पठान गुट ने आमसभा की असाधारण बैठक में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. खेल परिषद के प्रमुख जेसी महांती की अध्यक्षता में हुई ईजीएम काफी हंगामेदार रही. मोदी गुट ने आरोप लगाया कि उनके वोटरों को लेकर आ रही गाडियों पर विरोधी गुट के सशस्त्र उपद्रवियों ने हमला किया.
कई जिला अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें देर से पहुंचने के कारण बैठक में भाग नहीं लेने दिया गया. दूसरी ओर स्वास्थ्य सचिव और राजस्थान खेल विभाग के प्रभारी महांती ने कहा कि ईजीएम 11 फरवरी के उच्च न्यायालय के फैसले के तहत बुलाई गई और निर्धारित समय पर 11 बजे शुरु हुई. उन्होंने कहा कि उस समय 33 में से 23 जिला ईकाइयां ही मौजूद थी. इनमें से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 वोट पडे जबकि एक वोट उसके खिलाफ गया.
मोदी गुट के सीनियर सदस्य और झुंझनू जिला संघ के सचिव राजेंद्र सिंह राठौड ने कहा कि यह सोची समझी साजिश थी. उन्होंने कहा , हमें 17 जिलों का समर्थन हासिल था लेकिन हमारी बसों पर हमला किया गया. ईजीएम में पहुंचने की कोई समय सीमा नहीं था और इसका समय 11 से दो बजे तक था. खेल परिषद द्वारा तय शर्तों में कहा गया कि वोटिंग 12 बजे होगी लेकिन हमें यह कहकर प्रवेश नहीं दिया गया कि देरी हो चुकी है. हम बैठक स्थल के बाहर ही बैठे थे और नतीजे घोषित कर दिये गए. मोदी गुट के आरोपों के बारे में पूछने पर महांती ने कहा कि बैठक 11 बजे शुरु हो गई थी और उसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा ,11 बजे 23 सदस्य मौजूद थे और हमने उसी संख्या के आधार पर गणना की. इनमें से पांच विवादित थे और 18 ने मतदान किया. इनमें से 17 अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में और एक खिलाफ पडा. जिला सदस्यों की गाडियों पर हमले के बारे में पूछने पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा , मुझे उच्च न्यायालय ने काम सौंपा था. स्टेडियम के बाहर जो हुआ , वह मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं है. मुझे कुछ पदाधिकारियों ने इस बारे में पत्र लिखा लेकिन अदालत इस पर गौर करेगी. उस समय तक बैठक शुरु हो चुकी थी और उसके बाद किसी को अनुमति नहीं दी गई. मोदी, उपाध्यक्ष महमूद अब्दी, सचिव सुमेंद्र तिवारी और कोषाध्यक्ष पवन गोयल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से इन शीर्ष चार पदों पर नये सिरे से चुनाव होंगे.