अफगानिस्तान को विश्व कप की सफलता को आगे बढाना होगा : मोल्स
वेलिंगटन : अफगानिस्तान के कोच एंडी मोल्स ने आज कहा कि उनकी टीम ने अपने पहले विश्व कप में अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन उसे इस लय को बरकरार रखने के लिये शीर्ष टीमों से लगातार खेलना होगा. अफगानिस्तान ने विश्व कप में एकमात्र जीत स्काटलैंड पर दर्ज की है लेकिन उसका प्रदर्शन […]
वेलिंगटन : अफगानिस्तान के कोच एंडी मोल्स ने आज कहा कि उनकी टीम ने अपने पहले विश्व कप में अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन उसे इस लय को बरकरार रखने के लिये शीर्ष टीमों से लगातार खेलना होगा. अफगानिस्तान ने विश्व कप में एकमात्र जीत स्काटलैंड पर दर्ज की है लेकिन उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है जबकि उसने पहला वनडे 2009 में ही खेला था.
मोल्स ने कहा कि उनके खिलाड़ी दुनिया को यह दिखाने को बेताब हैं कि उनके मुल्क में जंग और अशांति के अलावा भी बहुत कुछ है. उन्होंने न्यूजीलैंड के रेडियो स्पोर्ट से कहा , पूर्णकालिक सदस्यों की तुलना में इन खिलाडियों को खेलने की एवज में कुछ नहीं मिलता है. इसके बावजूद अपने देश के लिये अच्छा खेलने में वे फख्र महसूस करते हैं. उनमें क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है.
मोल्स ने कहा , अफगानिस्तान में रहना आसान नहीं है. यह देश गलत कारणों से सुर्खियों में रहता है लेकिन यहां हम अफगानिस्तान को एक अलग नजरिये से देखने का मौका दे रहे हैं. उन्होंने कहा , टीम ने पिछले पांच छह साल में लंबा सफर किया है लेकिन उसे बेहतर टीमों के खिलाफ लगातार अच्छा खेलना होगा.