धौनी के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलूर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ कथित तौर पर एक हिंदू भगवान का ‘अपमान’ करने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ‘आहत’ करने का मामला स्थानीय अदालत में दायर कराया गया है. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सी खान ने सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार की शिकायत पर धौनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बेंगलूर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ कथित तौर पर एक हिंदू भगवान का ‘अपमान’ करने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ‘आहत’ करने का मामला स्थानीय अदालत में दायर कराया गया है.

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सी खान ने सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार की शिकायत पर धौनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 34 के तहत मामला पंजीकृत किया है. जयकुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि एक बिजनेस मैगजीन के विज्ञापन में भगवान विष्णु का रुप धारण करते हुए धौनी ने कई चीजें अपने हाथ में ले रखी थी जिसमें जूता भी शामिल था.

जयकुमार का आरोप है कि ऐसा करके धौनी ने हिंदू भगवान का अपमान किया और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया. अदालत ने मामला पंजीकृत करते हुए शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर
के लिए 12 मई की तारीख तय की है.

Next Article

Exit mobile version