महमूद अब्दी ने ललित मोदी को आरसीए से निकाले जाने का विरोध किया
जयपुर : ललित मोदी और तीन शीर्ष अधिकारियों को कथित तौर पर विवादास्पद तरीके से पारित कराए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिये बाहर किए जाने को आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने राजस्थान क्रिकेट के लिए काला दिन करार दिया. अब्दी ने कहा कि इस कदम को सरकारी महकमे का समर्थन हासिल था और […]
जयपुर : ललित मोदी और तीन शीर्ष अधिकारियों को कथित तौर पर विवादास्पद तरीके से पारित कराए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिये बाहर किए जाने को आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने राजस्थान क्रिकेट के लिए काला दिन करार दिया. अब्दी ने कहा कि इस कदम को सरकारी महकमे का समर्थन हासिल था और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
उन्होंने साथ ही कहा, उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक कम से कम 25 मत इस प्रस्ताव के पक्ष में पडने चाहिए थे जो आरसीए के कुल 33 सदस्यों का तीन चौथाई है. अमीन पठान 25 के आसपास की संख्या भी नहीं जुटा सकते थे इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे 12 सदस्यों को बलपूर्वक दूर रखा. अब्दी ने कहा कि उन्होंने वहां मौजूद सदस्यों की संख्या को 18 तक सीमित कर दिया और इस प्रस्ताव को पारित किया गया. अब्दी ने आरोप लगाया कि ये सभी प्रस्ताव लाने वाले गुट में शामिल थे.