अंग्रेजों को हराकर पहली बार विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचा बांग्लादेश, जश्न

ढाका : क्रिकेट के दीवाने बांग्लादेश में आज उस समय जश्न का माहौल बन गया जब देश की राष्ट्रीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. प्रशंसकों ने इंग्लैंड पर 15 रन की इस जीत को देश की सबसे बडी खेल सफलता करार दिया है. पूरे देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 9:57 PM

ढाका : क्रिकेट के दीवाने बांग्लादेश में आज उस समय जश्न का माहौल बन गया जब देश की राष्ट्रीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. प्रशंसकों ने इंग्लैंड पर 15 रन की इस जीत को देश की सबसे बडी खेल सफलता करार दिया है.

पूरे देश में जीत के जश्न में जुलूस निकाले गए. ढाका विश्वविद्यालय में सबसे जोरदार जश्न मनाया गया जहां लगभग 5000 लोग बडी स्क्रीन पर एडिलेड में हो रहे इस मैच को देख रहे थे. रुबेल हुसैन ने जैसे ही जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके बांग्लादेश को जीत दिलाई वैसे ही सैकडों लडकियों की मौजूदगी में दर्शकों ने डांस करना और बांग्लादेश, बांग्लादेश के नारे लगाने शुरु कर दिए.

बाइस साल के छात्र राशिद अहमद ने कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हमने कर दिखाया. अंतत: हम कमजोर टीम के तमगे से छुटकारा पाने में सफल रहे. दो और जीत और हम फाइनल में होंगे.

Next Article

Exit mobile version