अतिरिक्त सुरक्षा वाला हेलमेट पहनने वाले पहले खिलाड़ी बने कुमार संगकारा
सिडनी : श्रीलंका के अनुभवी क्रिकेटर कुमार संगकारा दुनिया के पहले क्रिकेटर बने जो सिर के पीछे और गर्दन को अतिरिक्त सुरक्षा देने वाला मसूरी का नया हेलमेट पहनकर खेले. पिछले साल नवंबर में घरेलू मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद खिलाडियों की सुरक्षा […]
सिडनी : श्रीलंका के अनुभवी क्रिकेटर कुमार संगकारा दुनिया के पहले क्रिकेटर बने जो सिर के पीछे और गर्दन को अतिरिक्त सुरक्षा देने वाला मसूरी का नया हेलमेट पहनकर खेले. पिछले साल नवंबर में घरेलू मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद खिलाडियों की सुरक्षा को लेकर बहस शुरु हो गई थी.
ब्रिटेन की कंपनी मसूरी ने इस महीने की शुरुआत में स्टेमगार्ड पेश किया था जिसे मधुमक्खी के छत्ते जैसे प्लास्टिक और फोम से बनाया गया है. यह सिर के पीछे और गर्दन को अतिरिक्त सुरक्षा देता है. मसूरी ने आईसीसी को स्टेमगार्ड मुहैया कराए हैं जिससे कि खिलाड़ी इन्हें परख सकें. संगकारा कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में इसे पहनने वाले पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने शतक भी जमाया.