विश्वकप क्रिकेट : श्रीलंका की टीम में चोटिल दिनेश चांदीमल की जगह कुशल परेरा

हैमिल्टन : श्रीलंका की विश्वकप टीम में अब दिनेश चांदीमलकी जगह कुशल परेरा को शामिल किया गया है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आज श्रीलंका की टीम में चोटिल दिनेश चांदीमल की जगह कुशल परेरा को शामिल करने की अनुमति दे दी. चांदीमल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:29 AM

हैमिल्टन : श्रीलंका की विश्वकप टीम में अब दिनेश चांदीमलकी जगह कुशल परेरा को शामिल किया गया है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आज श्रीलंका की टीम में चोटिल दिनेश चांदीमल की जगह कुशल परेरा को शामिल करने की अनुमति दे दी.

चांदीमल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के मैच में चोटिल हो गये थे. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पायेंगे.परेरा ने अब तक श्रीलंका की तरफ से 41 वनडे मैच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 839 रन बनाये हैं. उन्होंने एक शतक ओर चार अर्धशतक भी लगाये हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ पल्लिकल में दिसंबर 2014 में खेला था.

Next Article

Exit mobile version