हार के बाद इंगलिश कोच ने कहा, हमने सोचा 275 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है
सिडनी : विश्वकप में बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट की कमजोरियां उजागर हो गयी हैं. हार के बाद कोच पीटर मूर्स ने कहा कि हमने सोचा था कि 275 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. हमें आंकड़ों पर ध्यान रखना होगा.इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गया है […]
सिडनी : विश्वकप में बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट की कमजोरियां उजागर हो गयी हैं. हार के बाद कोच पीटर मूर्स ने कहा कि हमने सोचा था कि 275 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. हमें आंकड़ों पर ध्यान रखना होगा.इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गया है और इससे एकदिवसीय क्रिकेट में उसकी वर्षों से चली आ रही कमजोरियां एक बार फिर से खुलकर सामने आ गयी.
इंग्लैंड आखिर बांग्लादेश से 15 रन से क्यों पराजित हो गया, इसके लिए आंकड़ों के जरिये गहन विश्लेषण करने की जरूरत नहीं है. कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दीनहीन माने जाने वाले बांग्लादेश ने लगातार दूसरे विश्व कप में इंग्लैंड को हराया है.सच्चाई यह है कि इंग्लैंड की टीम फिर से अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पायी, लेकिन मूर्स के शब्दों से इंग्लैंड के क्रिकेट ढांचे की सख्ती का पता चलता है जहां कई खिलाडी स्वच्छंद होकर नहीं खेल पा रहे हैं.
टूर्नामेंट का ढांचा इस तरह से है कि सात सात टीमों के प्रत्येक पूल से चार- चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में किसी भी शीर्ष टीम के लिए अंतिम आठ में पहुंचना मुश्किल नहीं था.इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जनवरी में कहा था, यदि हम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाते हैं तो फिर सारा दोष हमारा होगा.और अब ऐसा ही हुआ. बांग्लादेश के हाथों हार से पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ( 111 रन ) न्यूजीलैंड ( आठ विकेट ) और श्रीलंका ( नौ विकेट ) से हार का सामना करना पडा था और अब उसके पास नाकआउट चरण में पहुंचने का कोई रास्ता नहीं बचा है.
इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में एकमात्र जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ दर्ज की. उसे आखिरी मैच अफगानिस्तान से खेलना है जिसके इंग्लैंड के समान दो अंक हैं. इसलिए यह मैच औपचारिक रह गया है. अफगानिस्तान ने भी स्कॉटलैंड को ही हराया है. इंग्लैंड अब जीत के साथ स्वदेश लौटने की कोशिश करेगा.इंग्लैंड का इस बार विश्व कप से बाहर होना 1999 से भी बुरा प्रदर्शन है क्योंकि तब वह नेट रन रेट के कारण पहले दौर से बाहर हो गया था.
लेकिन इंग्लैंड की इस हार पर कई दिग्गज हैरान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न ने ट्वीट किया, इंग्लैंड के पास गलत टीम थी, उसकी खेल की शैली गलत थी और हर किसी ने इसे देखा. आज का परिणाम हैरान करने वाला नहीं रहा.