…जब सचिन ने अपने सबसे बड़े फैन सुधीर को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला
सुधीर कुमार चौधरी उर्फ सुधीर गौतम को पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन के रूप में जानते हैं. सिर पर भारत का नक्शा और पूरे शरीर पर तिरंगे का पेंट और पीठ पर मिस यू तेंदुलकर का स्लोगन और उनकी जर्सी का नंबर 10 सुधीर की पहचान बन चुका है. […]
सुधीर कुमार चौधरी उर्फ सुधीर गौतम को पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन के रूप में जानते हैं. सिर पर भारत का नक्शा और पूरे शरीर पर तिरंगे का पेंट और पीठ पर मिस यू तेंदुलकर का स्लोगन और उनकी जर्सी का नंबर 10 सुधीर की पहचान बन चुका है. लेकिन सुधीर का यह क्रिकेट प्रेम उनके लिए न्यूजीलैंड में परेशानी का सबब बन गया. सुधीर विश्वकप के मैच देखने के लिए जब रविवार को न्यूजीलैंड पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उन्हें अधिकारियों ने रोक लिया. कारण यह था कि सुधीर के पास दो बैग थे, जिनमें से एक में तिरंगे के रंग का पेंट और उसका रिमूवर भरा पड़ा था.
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना था कि यह समान प्लेन में ले जाना वर्जित है और इससे प्लेन में आग लग सकती है. सुधीर के बैग में एक आधा खाया हुआ सेब भी था, जिससे उनपर जुर्माना लग सकता था. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार जब सुधीर ने सचिन के साथ अपने तसवीरों को दिखाया, तब भी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उसकी बात नहीं मानी, लेकिन जब सुधीर ने वीजा देने के लिए सचिन के आग्रह पत्र को दिखाया, तब जाकर सुधीर जुर्माना देने से बचे, अन्यथा उनपर न्यूजीलैंड के कानून के अनुसार 1400 डॉलर जुर्माना लगाया जाता.