13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या विश्व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के लगातार 24 जीत का रिकार्ड तोड़ पायेगा भारत ?

हैमिल्टन : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज यहां विश्व कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने का रिकार्ड बनाया. अब वह इस रिकार्ड में केवल रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम से पीछे है जिसने क्रिकेट महाकुंभ में लगातार 24 जीत दर्ज की हैं. भारतीय टीम अब विश्व कप में लगातार […]

हैमिल्टन : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज यहां विश्व कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने का रिकार्ड बनाया. अब वह इस रिकार्ड में केवल रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम से पीछे है जिसने क्रिकेट महाकुंभ में लगातार 24 जीत दर्ज की हैं.

भारतीय टीम अब विश्व कप में लगातार जीत दर्ज करने के मामले में क्लाइव लायड की वेस्टइंडीज की टीम के साथ दूसरे स्थान पर है. आयरलैंड की पर आज यहां आठ विकेट की जीत भारत की विश्व कप में लगातार नौवीं जीत थी. इसकी शुरुआत विश्व कप 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में लीग चरण की जीत से हुई.

इस जीत से भारत ने पूल बी में अपना सर्वोच्च स्थान सुनिश्चित किया. धौनी की टीम ने इससे सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम का रिकार्ड भी तोडा जिसने विश्व कप 2003 में लगातार आठ जीत दर्ज की थी. धौनी ने छह मार्च को ही कप्तान के रुप में विदेशों में सर्वाधिक वनडे जीतने का गांगुली (58 जीत) का रिकार्ड तोडा था. अब वह विश्व कप में सर्वाधिक मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान भी बन गये हैं. उन्होंने 1983 की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान कपिल देव (11) को पीछे छोडा. कपिल के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (10) और गांगुली (नौ) का नंबर आता है.
कैप्टेन कूल को जब इन रिकार्ड की याद दिलायी गयी तो उन्होंने कहा, जहां तक रिकार्ड और उपलब्धियों की बात है तो फिर सबसे अहम देश के लिये मैच जीतना है. यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि आपने क्या रिकार्ड बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें