रिचर्ड्स ने सचिन को पछाड़ा, चुने गये क्रिकेट इतिहास के महानतम वनडे क्रिकेटर
नयी दिल्ली : अपने रिकॉर्ड से दूसरों को पीछे छोड़ने वाले भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने ऑनलाइन पोल में पछाड़ दिया है और क्रिकेट के इतिहास के महानतम वनडे क्रिकेटर चुने गये हैं. रिचर्ड्स को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी के लिए ज्यूरी के 50 सदस्यों में […]
नयी दिल्ली : अपने रिकॉर्ड से दूसरों को पीछे छोड़ने वाले भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने ऑनलाइन पोल में पछाड़ दिया है और क्रिकेट के इतिहास के महानतम वनडे क्रिकेटर चुने गये हैं. रिचर्ड्स को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी के लिए ज्यूरी के 50 सदस्यों में से 29 का वोट मिला. ईएसपीएनक्रिकइंफो की मैग्जीन क्रिकेट मंथली के इस पोल में तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को बेहद कम अंतर से पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया.
शीर्ष पांच के अंतिम दो स्थान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और भारत की एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मिले.वर्ष 1970 और 1980 के दशक में रिचर्ड्स का वनडे में दबदबा रहा और उन्होंने अपनी टीम को 1975 और 1979 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
कुल मिलाकर 21 क्रिकेटरों के लिए वोटिंग की गयी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक छह खिलाड़ी भारत रहे. भारत के पांच, पाकिस्तान के चार, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो तथा श्रीलंका और इंग्लैंड का एक-एक खिलाड़ी शामिल रहा. शीर्ष 11 खिलाड़ियों को मिलाकर ड्रीम टीम बनाई गयी जिसमें गिलक्रिस्ट, तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रिचर्ड्स, जाक कैलिस, धौनी, सनथ जयसूर्या, कपिल देव, अकरम, शेन वार्न और जोएल गार्नर शामिल रहे.पचास सदस्यीय ज्यूरी में इयान चैपल, क्लाइव लायड, राहुल द्रविड, पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे.