20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी की पसंद हैं रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन

हैमिल्टन : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को वे खिलाड़ी पसंद है जो चुनौती का सामना करने से नहीं डरते और उनके अनुसार यही वजह है कि उनके दो भरोसेमंद साथी रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिये बेजोड प्रदर्शन किया है. धौनी ने अब तक पांच […]

हैमिल्टन : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को वे खिलाड़ी पसंद है जो चुनौती का सामना करने से नहीं डरते और उनके अनुसार यही वजह है कि उनके दो भरोसेमंद साथी रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिये बेजोड प्रदर्शन किया है.

धौनी ने अब तक पांच मैचों में 11 विकेट लेने वाले आफ स्पिनर अश्विन के बारे में कहा, स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है. जहां तक अश्विन का सवाल है तो वह ऐसा खिलाड़ी है जो चुनौतियां पसंद करता है और यही वजह है कि मैं हमेशा उसे पावरप्ले या यहां तक कि जब मुश्किल परिस्थितियां हों तब गेंदबाजी सौंपता हूं. वह वास्तव में अपनी गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त रहता है. वह अपनी गेंदबाजी को अच्छी तरह से समझता है.

उन्होंने कहा, उसने पिछले कुछ विदेशी दौरों से काफी कुछ सीखा है. उसके साथ अच्छी बात यह है कि वह स्वयं सुधार करना जारी रखता है. जब भी वह किसी श्रृंखला का हिस्सा रहता है तो वह चुनौतियों पर ध्यान देता है और उसके हिसाब से सुधार करता है. इसलिए उसका टीम में होना अच्छा है. उसे बेहतर गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लग रहा है. शिखर धवन ने आज शतक जडा जिससे भारत ने पूल बी के मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर पूल बी में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया.
धौनी से पूछा गया कि धवन पर उनका कितना भरोसा है, उन्होंने कहा, खिलाडियों का समर्थन करना महत्वपूर्ण होता है और हम जहां तक संभव हो ऐसा करने की कोशिश करते हैं. हालांकि उसके (धवन) लिये श्रृंखला काफी कडी थी लेकिन हमने भरोसा नहीं खोया. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके योगदान के बिना चैंपियन्स ट्राफी जीतना बहुत मुश्किल होता. इसलिए हमें उस पर पूरा विश्वास था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें