बांग्लादेश के विश्व कप हीरो रुबेल पर लगे बलात्कार के आरोप हटेंगे
ढाका : क्रिकेटर रुबेल हुसैन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली बांग्लादेशी अभिनेत्री ने विश्व कप मुकबाले में इस तेज गेंदबाज के इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह उनके खिलाफ आरोप वापस ले रही हैं. उन्नीस साल की नाजनीन अख्तर हैप्पी ने इस साल की शुरुआत में रुबेल […]
ढाका : क्रिकेटर रुबेल हुसैन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली बांग्लादेशी अभिनेत्री ने विश्व कप मुकबाले में इस तेज गेंदबाज के इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह उनके खिलाफ आरोप वापस ले रही हैं.
उन्नीस साल की नाजनीन अख्तर हैप्पी ने इस साल की शुरुआत में रुबेल पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इस अभिनेत्री ने कहा था कि इस 25 वर्षीय क्रिकेटर ने अंतरंग संबंधों के दौरान शादी का वादा किया था जिससे वह पीछे हट गया. इन आरोपों से रुबेल के विश्व कप में हिस्सा लेने पर भी संकट पैदा हो गया था क्योंकि ढाका की अदालत ने उन्हें हिरासत में भेज दिया था.
लेकिन बाद में राष्ट्रीय हित को देखते हुए उन्हें विश्व कप के अंत तक जमानत दे दी गई थी क्योंकि वह बांग्लादेश टीम के अहम सदस्य थे. हैप्पी ने अब कहा है कि उन्होंने अपने पूर्व पुरुष मित्र को माफ करने का फैसला किया है जिसने कल इंग्लैंड पर जीत में अहम भूमिका निभाई.
हैप्पी ने कहा, मैंने उसे माफ कर दिया है. मैं उसके खिलाफ मामले को जारी नहीं रखूंगी. उन्होंने कहा, मैं उसके खिलाफ कोई बयान या साक्ष्य नहीं देने वाली. मैं इस मामले को आगे नहीं बढाउंगी जिससे कोई मामला ही नहीं रहेगा.
हैप्पी ने यह फैसला अपने वकील देबुल दे के उस कदम के कुछ घंटो बाद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस अभिनेत्री का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे क्योंकि वह रुबेल पर दबाव नहीं डालना चाहते जबकि वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में देश का प्रतिनिधत्व कर रहा है.