23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप के बाद मोईन की पाक चीफ सेलेक्‍टर पद से छुट्टी

कराची : पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान को विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया जायेगा भले ही टीम का प्रदर्शन कैसा भी रहे. पीसीबी के विश्वस्त सूत्र के अनुसार मोईन को हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष के साथ मुलाकात के दौरान बता दिया गया है कि बतौर […]

कराची : पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान को विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया जायेगा भले ही टीम का प्रदर्शन कैसा भी रहे. पीसीबी के विश्वस्त सूत्र के अनुसार मोईन को हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष के साथ मुलाकात के दौरान बता दिया गया है कि बतौर मुख्य चयनकर्ता अब उनकी सेवाओं की जरुरत नहीं है.

सूत्र ने कहा , मोईन को विश्व कप के बाद पद से हटाया जायेगा. शहरयार खान ने अपने सहयोगियों से कह दिया है कि नयी चयन समिति के लिये उपलब्ध उम्मीदवारों के इंटरव्यू शुरु करें. उसने कहा , शहरयार ने पिछले सप्ताह भारत जाने से पहले ये निर्देश दिये थे कि मुख्य चयनकर्ता और समिति के तीन चार सदस्यों के लिये इंटरव्यू शुरु किये जाये.

मोईन की जगह लेने के प्रबल दावेदारों में पूर्व दिग्गज वसीम बारी और मोहसिन खान शामिल हैं. मोईन को पीसीबी ने न्यूजीलैंड से वापिस बुला लिया था जब यह पाया गया कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले क्राइस्टचर्च में एक केसिनो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें