संगकारा ने चार मैचों में शतक जड़ने का अनोखा कीर्तिमान बनाया

होबार्ट : विश्वकप क्रिकेट में स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये. यही नहीं वह किसी एक विश्व कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.संगकारा ने यहां स्काटलैंड के खिलाफ 124 रन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:23 PM

होबार्ट : विश्वकप क्रिकेट में स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये. यही नहीं वह किसी एक विश्व कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.संगकारा ने यहां स्काटलैंड के खिलाफ 124 रन की पारी खेलकर यह रिकार्ड बनाया. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाये थे.इस तरह से पहली बार वनडे में किसी बल्लेबाज ने लगातार चार मैचों में शतक जड़ने का अनोखा कीर्तिमान बनाया.

इससे पहले जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकाक और रोस टेलर ने लगातार तीन मैचों में शतक जमाये थे. संगकारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर इस क्लब में शामिल हुए थे लेकिन अब वह इन सभी खिलाड़ियों से आगे निकलने में सफल रहे.
संगकारा किसी एक विश्व कप में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं. उन्होंने मार्क वॉ ( 1996 ), सौरव गांगुली ( 2003 ) और मैथ्यू हेडन ( 2007 ) के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नामेंट में तीन – तीन शतक लगाये थे. यही नहीं यह पहला अवसर है जबकि किसी एकदिवसीय श्रृंखला या टूर्नामेंट में कोई बल्लेबाज चार शतक लगाने में सफल रहा. इससे पहले 17 अवसरों पर किसी एक टूर्नामेंट में या श्रृंखला में एक बल्लेबाज ने तीन – तीन शतक लगाये थे. अपनी इस पारी के दौरान संगकारा ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2000 वनडे रन भी पूरे किये. वह डेसमंड हेन्स ( 3067 ) और विव रिचर्ड्स ( 2769 ) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. संगकारा ने आस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 2038 रन बना लिये हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवां शतक लगाया जो कि श्रीलंका की तरफ से नया रिकार्ड है.
संगकारा ने विश्व कप 2015 में अपने रनों की संख्या 496 पर पहुंचा दी है और वह अभी वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान ( 395 ) दूसरे और भारत के शिखर धवन ( 333 ) तीसरे स्थान पर हैं. किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाये थे.
संगकारा ने आज अपने कैरियर का 25वां शतक लगाया. वनडे में उनसे अधिक शतक केवल तेंदुलकर ( 49 ), रिकी पोंटिंग ( 30 ) और सनथ जयसूर्या ( 28 ) के नाम पर दर्ज हैं. दिलशान ने भी अपना 22वां शतक लगाकर गांगुली, गिब्स, क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी की.

Next Article

Exit mobile version