शोएब ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की, शमी और उमेश को बताया विश्वस्तरीय गेंदबाज

नयी दिल्ली : विश्व कप में मोहम्मद शमी और उमेश यादव के परिपक्व प्रदर्शन से प्रभावित पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि ये दोनों विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर हैं और टूर्नामेंट में भारत की सफलता की कुंजी रहे हैं. इन दोनों तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 2:20 PM

नयी दिल्ली : विश्व कप में मोहम्मद शमी और उमेश यादव के परिपक्व प्रदर्शन से प्रभावित पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि ये दोनों विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर हैं और टूर्नामेंट में भारत की सफलता की कुंजी रहे हैं.

इन दोनों तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अब तक विश्व कप के अपने पांचों मैच में विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहा है. अख्तर ने इसमें इन दोनों के योगदान की सराहना की. अख्तर ने कहा, पांच मैचों में 50 विकेट बेहतरीन प्रदर्शन है.

मैं इन सभी मैचों में शमी और उमेश के इस तरह के परिपक्व प्रदर्शन से खुश हूं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही उन्हें विश्वस्तरीय गेंदबाज के रुप में आंका जाएगा. शमी ने अब तक चार मैचों में 12 विकेट लिये हैं जबकि उमेश के नाम पर पांच मैचों में सात विकेट दर्ज हैं. अख्तर ने कहा कि इन दोनों को गेंदबाजी करते हुए देखने में मजा आता है.
उन्होंने कहा, उन्हें इतनी खूबसूरत गेंदबाजी करते हुए और अपनी क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठाते हुए देखना अच्छा लगता है. शमी ने हाल में अपनी लय हासिल करने के लिये अख्तर को श्रेय दिया क्योंकि इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने उन्हें अपना रन अप छोटा करने की सलाह दी थी. इससे शमी की तेजी बढ गयी। ?

Next Article

Exit mobile version