टीम इंडिया अपना खिताब बरकरार रखेगी : जैफ्री आर्चर
नयी दिल्ली : मशहूर लेखक और क्रिकेटप्रेमी जैफ्री आर्चर ने कहा है कि विश्व कप के शुरुआती मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन से वह हैरान है और यही फार्म बरकरार रखने पर वह खिताब बरकरार रख सकती है. यहां अपनी किताब माइटियर देन द स्वोर्ड के लांच के लिये आये ब्रिटिश आर्थर आर्चर ने […]
नयी दिल्ली : मशहूर लेखक और क्रिकेटप्रेमी जैफ्री आर्चर ने कहा है कि विश्व कप के शुरुआती मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन से वह हैरान है और यही फार्म बरकरार रखने पर वह खिताब बरकरार रख सकती है.
यहां अपनी किताब माइटियर देन द स्वोर्ड के लांच के लिये आये ब्रिटिश आर्थर आर्चर ने कहा , मुझे लगता है कि विश्व कप में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं लेकिन भारतीय टीम ने मुझे हैरान किया है.
उन्होंने कहा , छह महीने पहले यह टीम ऐसी नहीं थी हालांकि वे ही खिलाडी खेल रहे हैं. यदि वे इसी तरह खेलते रहे तो खिताब बरकरार रख सकते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारतीय टीम की तुलना बालीवुड सुपरस्टार्स से की थी जो लगातार हिट फिल्में नहीं दे पाते.