जब संगकारा ने एक साथ जड़ दिये कई रिकॉर्ड
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा जो विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, आज विश्व कप में उन्होंने अपने बल्ले की चमक बिखेरी. संगकारा ने आज कई रिकार्ड अपने नाम किये. संगकारा के शतकीय पारी के दम पर आज श्रीलंका ने विश्व कप के लीग मैच में स्कॉटलैंड को 148 रनों […]
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा जो विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, आज विश्व कप में उन्होंने अपने बल्ले की चमक बिखेरी. संगकारा ने आज कई रिकार्ड अपने नाम किये. संगकारा के शतकीय पारी के दम पर आज श्रीलंका ने विश्व कप के लीग मैच में स्कॉटलैंड को 148 रनों से हरा दिया. श्रीलंका के इस जीत में कुमार संगकारा और दिलशान की अहम भूमिका रही.
आइये जानते हैं संगकारा के बल्ले से कौन-कौन रिकार्ड बने
* संगकारा ने विश्व कप और वनडे में जमाया शतक का चौका
कुमार संगकारा ने आज स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जमाया और शानदार 124 रनों की पारी खेली. संगकारा वनडे में और विश्व कप में लगातार चार शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 105, इंग्लैंड के खिलाफ 117, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 और आज स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन की पारी खेली.
* संगकारा ने गांगुली,मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन को पछाड़ा
कुमार संगकारा ने आज कई दिग्गज खिलाडियों को पछाड़ते हुए शिखर पर कब्जा कर लिया है. संगकारा ने लगातार चार शतक जमाकर भारत के सौरव गांगुली (2003), ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1996) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (2007) का रिकार्ड तोड़ दिया.
* संगकारा ने आज अपना 25वां शतक जमाया
कुमार संगकारा ने आज स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जमाया. यह उनके कैरियर का 25वां शतक है. संगकारा अब केवल सचिन तेंदुलकर (49),रिकी पोंटिंग (30), सनथ जयसूर्या (28) शतक से पीछे हैं.
* संगकारा नेऑस्ट्रेलिया में2000 रन पूरे किये
कुमार संगकारा ने आज 124 रन की पारी में एक और रिकार्ड अपने नाम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियामेंशानदार 2000 रन पूरे कर लिये. इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. संगकारा से केवल डेसमंड हेन्स (3067) और विव रिचडर्स (2769) आगे चल रहे हैं.
* ऑस्ट्रेलिया में शतकों का पंच
कुमार संगकारा ने आज के शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवां शतक भी पूरा कर लिया. इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं.
* मौजूदा विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
कुमार संगकारा मौजूदा विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने शानदार चार शतकों के दम पर 496 रन बना लिया है.