अश्विन क्रिकेट के बेहतरीन छात्र : स्टीफन फ्लेमिंग
आकलैंड : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच के तौर पर छह साल से आर अश्विन के साथ काम कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने तमिलनाडु के इस स्पिनर को क्रिकेट का जबर्दस्त मुरीद और अच्छा छात्र बताया है. अश्विन अभी तक विश्व कप में चार से कम की इकानामी रेट से 11 […]
आकलैंड : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच के तौर पर छह साल से आर अश्विन के साथ काम कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने तमिलनाडु के इस स्पिनर को क्रिकेट का जबर्दस्त मुरीद और अच्छा छात्र बताया है. अश्विन अभी तक विश्व कप में चार से कम की इकानामी रेट से 11 विकेट ले चुके हैं.
फ्लेमिंग ने विश्व कप से जुडे एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा , मैं हमेशा से अश्विन से प्रभावित रहा हूं क्योंकि उसमें सीखने की जबर्दस्त ललक है. वह किस तरह से नई गेंद का ईजाद करता है. वह खेल का प्रेमी है और काफी सोचता है. वह क्रिकेट का मुरीद है.
उन्होंने कहा , उसे टीम से आत्मविश्वास की जरुरत है और उसे वह मिल रहा है चूंकि तेज गेंदबाज विकेट ले रहे हैं. मोहित शर्मा ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही शुरुआत की थी और उसकी प्रगति से फ्लेमिंग खुश हैं. उन्होंने कहा , तीसरा तेज गेंदबाज हमेशा भारत की कमजोरी रहा है लेकिन अब यह ताकत बन गया है. ईशांत शर्मा के जाने के बाद भारत के लिये दिक्कत हो सकती थी. मैने मोहित की प्रगति को करीब से देखा है और एंडी बिकेल (सीएसके गेंदबाजी कोच) के साथ उसका काम प्रभावी रहा है.
फ्लेमिंग ने कहा , उसने पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करके आगाज किया जिससे उसका आत्मविश्वास बढा. भारतीय तेज गेंदबाज अब 140 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और इसका मजा ले रहे हैं.शार्ट गेंदों पर सुरेश रैना की कमजोरी को लेकर काफी आलोचना की जा रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उसका बचाव किया. फ्लेमिंग ने भी उसका बचाव करते हुए कहा , मुझे नहीं लगता कि रैना को कोई दिक्कत है. यदि वह कुछ देर टिक जाये तो अच्छी पारी खेल सकता है. न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर उसे कोई दिक्कत नहीं होगी.