13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड के साथ नहीं खेल पायेंगे बांग्लादेश के चोटिल कप्तान मुर्तजा

विश्वकप में अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके कारण उनका कल शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध है. मुर्तजा ने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया है. टीम के कोच चंडिका हतुरूसिंघे ने बताया […]

विश्वकप में अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके कारण उनका कल शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध है. मुर्तजा ने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया है. टीम के कोच चंडिका हतुरूसिंघे ने बताया कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं अभी बता पाना मुश्किल है. मुर्तजा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये मैच में भी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशान थे.
पिछले मैच में बांग्लादेश ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किये थे और ऐसे में मुर्तजा पर एक मैच के लिए बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. बांग्लादेश पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है. यदि मुर्तजा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं और फिर से उनकी टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो बांग्लादेशी कप्तान को अंतिम आठ के मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें