ह्यूज की मौत से भयभीत ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाडियों ने आजमाया नया हेलमेट

होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत के बाद आज यहां अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक नये तरह का हेलमेट आजमाया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार क्रिकेटरों को मैचों के दौरान यह हेलमेट पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा.स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और जार्ज बेली ने स्कॉटलैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:51 PM

होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत के बाद आज यहां अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक नये तरह का हेलमेट आजमाया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार क्रिकेटरों को मैचों के दौरान यह हेलमेट पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा.स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और जार्ज बेली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले नेट्स पर मासूरी स्टेमगार्ड हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी की.

श्रीलंका के कुमार संगकारा विश्व कप के दौरान पहले ही इस तरह के हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं जबकि आयरलैंड के ऑलराउंडर जान मूनी ने अपने लिए खुद हेलमेट तैयार किया है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट होवार्ड ने क्रिकेटएयूकॉम से कहा, मासूरी ने बहुत कम समय में इसे बाजार में उतारने के लिए कड़ी मेहनत की और हम इसकी सराहना करते हैं. खिलाड़ी अभी अभ्यास के दौरान इसे पहन रहे हैं. इसके बाद वे ही फैसला करेंगे कि इसे मैचों के दौरान पहनना है या नहीं. यह पूरी तरह से निजी फैसला होगा जिसका हम सम्मान करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ह्यूज पिछले साल सिडनी में सीन एबट का बाउंसर सिर पर लगने से बेहोश हो गये थे और इसके दो दिन बाद 27 नवंबर को उनकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version