विराट ने अच्छी तरक्की की पर अभी बहुत कुछ हासिल करना है : वाटमोर

आकलैंड : जिम्बाब्वे के कोच डेव वाटमोर ने कहा है कि विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाडियों में से हैं जिन्होंने शुरुआती अच्छे प्रदर्शन के बाद अपनी क्षमता को पहचाना है लेकिन अभी उसे लंबा सफर तय करना है. वाटमोर भारत की अंडर 19 टीम के कोच थे जब कोहली और रविंद्र जडेजा ने अपने कैरियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:25 PM

आकलैंड : जिम्बाब्वे के कोच डेव वाटमोर ने कहा है कि विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाडियों में से हैं जिन्होंने शुरुआती अच्छे प्रदर्शन के बाद अपनी क्षमता को पहचाना है लेकिन अभी उसे लंबा सफर तय करना है. वाटमोर भारत की अंडर 19 टीम के कोच थे जब कोहली और रविंद्र जडेजा ने अपने कैरियर का आगाज किया था.

शनिवार को भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा तो वाटमोर की कोशिश कोहली के बल्ले को खामोश करने की होगी. वाटमोर ने जिम्बाब्वे टीम के अभ्यास सत्र से इतर मीडिया से बातचीत में कहा , किसी भी युवा खिलाड़ी की तरह अगर आपने कोहली और जडेजा का विकास देखा है तो उसे देखकर अच्छा लगता है. मैं कुछ ही समय उनके साथ था लेकिन मुझे बहुत मजा आया.

उन्होंने कहा , यह साफ था कि उनमें आगे बढने की प्रतिभा है और यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने इसे पहचाना लेकिन अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है. उन्होंने कोहली के आक्रामक रवैये को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह उसके आत्मविश्वास का हिस्सा है. उन्होंने कहा , कोहली आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और अंडर 19 कप्तान के तौर पर भी उसमें काफी आत्मविश्वास था.

Next Article

Exit mobile version