14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पिनरों के भरोसे न्यूजीलैंड से पार पाने उतरेगा बांग्लादेश

हैमिल्टन : पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उत्साह से लबरेज बांग्लादेश अपने स्पिनरों के सहारे विश्व कप पूल ए में शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यहां उलटफेर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. सह मेजबान न्यूजीलैंड इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहा है और उसने अभी तक अपने […]

हैमिल्टन : पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उत्साह से लबरेज बांग्लादेश अपने स्पिनरों के सहारे विश्व कप पूल ए में शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यहां उलटफेर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. सह मेजबान न्यूजीलैंड इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहा है और उसने अभी तक अपने सभी मैच जीते है लेकिन बांग्लादेश के खिलाडी भी एडिलेड में इंग्लैंड पर जीत से उत्साह से ओतप्रोत हैं और वे इस कीवी टीम के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

न्यूजीलैंड ने पांचों मैच में जीत से दस अंक लेकर पूल ए में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है और उसे क्वार्टर फाइनल में दूसरे पूल से अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम का सामना करना है. बांग्लादेश यदि कल मैच में नहीं जीत पाता है तो उसे पूल बी से शीर्ष पर रहे भारत का सामना करना होगा. यह मैच महज औपचारिक है लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने इरादे जतला दिये हैं. वे जीत के साथ लीग चरण के अपने अभियान का अंत करना चाहते हैं.

बांग्लादेश के सहायक कोच रुवान कल्पगे ने कहा कि उनकी टीम आखिरी मैच में भी जीत की लय बरकरार रखने के लिये उतरेगी और सेडन पार्क की स्पिनरों की मददगार पिच से उन्हें फायदा मिलेगा. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कल्पगे ने कहा, हम आखिरी मैच में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जाना चाहते है और हमारे खिलाडी इस मैच के लिये तैयार हैं. कल्पगे ने कहा कि उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के लिये रणनीति तैयार कर ली है जिन्होंने अब तक अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके तीन अर्धशतक लगाये हैं.

उन्होंने कहा, उन्हें (मैकुलम) को स्पिनरों के सामने शुरुआत नहीं करनी पडी. यह हमारे लिये कडा होगा लेकिन हमने उनके लिये रणनीति बनायी है. मुझे पूरा विश्वास है कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी. बांग्लादेश के स्पिनर हमेशा उपयोगी साबित हुए हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उसके मध्यम गति के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मध्यम गति के गेंदबाज रुबेल हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में रोमांचक जीत में चार विकेट लिये थे.

न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने साफ किया है कि भले ही उनकी टीम ने अपनी फार्म दिखा दी है लेकिन वे बांग्लादेश के खिलाफ किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेंगे. हेसन ने कहा, उनकी टीम अच्छी है. हम विश्व कप के बीच में हैं और अब कल के बारे में सोचना ही मसला नहीं है. यह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से जुडा मसला है. स्थानीय टीम को विश्वास है कि उनके तीनों प्रमुख खिलाडी स्पिनर डेनियल विटोरी, बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑलराउंडर ग्रांट इलियट पेट दर्द से उबर जाएंगे.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जहां स्पिनरों से सतर्क रहना होगा वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिये टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट जैसे बेहतरीन फार्म में चल रहे तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा. इन दोनों ने अब तक विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें