15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक श्रृंखला की बहाली चाहता है पीसीबी : ठाकुर

मुंबई : बीसीसीआई के नव निर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान भारत-पाक श्रृंखला की बहाली चाहते हैं. ठाकुर ने यहां पत्रकारों को बताया , इस सप्ताह हमारी बातचीत के दौरान पाकिस्तान भारत श्रृंखला का मसला उठा. हमने बातचीत शुरु की है और उन्होंने पिछले पदाधिकारियों से […]

मुंबई : बीसीसीआई के नव निर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान भारत-पाक श्रृंखला की बहाली चाहते हैं. ठाकुर ने यहां पत्रकारों को बताया , इस सप्ताह हमारी बातचीत के दौरान पाकिस्तान भारत श्रृंखला का मसला उठा. हमने बातचीत शुरु की है और उन्होंने पिछले पदाधिकारियों से हुई बातचीत के बारे में बताया. अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन उनकी भारत पाक श्रृंखला बहाल करने में दिलचस्पी है.

यह पूछने पर कि क्या बीसीसीआई ने कोच डंकन फ्लेचर का विकल्प चुन लिया है, उन्होंने कहा , नये कोच की नियुक्ति के बारे में कोई बात नहीं हुई है. अभी हम समितियों के गठन की प्रक्रिया में हैं. नये कोच के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है.

हालिया मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई और भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा ईकाई खिलाडियों को आटोग्राफ देने से रोक सकती है लेकिन ठाकुर ने कहा कि यह सही नहीं है. उन्होंने कहा , उसी दिन कह दिया गया था कि बीसीसीआई या एसीएसयू की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें