सहज नहीं है महेंद्र सिंह धौनी का विकल्प तलाशना :स्मिथ
आकलैंड : न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी के रिटायर होने पर भारतीय क्रिकेट में पैदा होने वाले खालीपन को भरना बहुत मुश्किल होगा. स्मिथ ने कहा , धौनी का विकल्प तलाशना बहुत मुश्किल होगा. बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज धौनी के लिये इस टीम में कोई चुनौती नहीं […]
आकलैंड : न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी के रिटायर होने पर भारतीय क्रिकेट में पैदा होने वाले खालीपन को भरना बहुत मुश्किल होगा. स्मिथ ने कहा , धौनी का विकल्प तलाशना बहुत मुश्किल होगा. बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज धौनी के लिये इस टीम में कोई चुनौती नहीं रही है.
इसके अलावा भारत जैसी टीम की कप्तानी का अतिरिक्त दबाव जहां रोज अच्छे प्रदर्शन की चुनौती रहती है और अपेक्षा की जाती है कि उसके सारे फैसले सटीक हों. धौनी जितना बोझ सहता है, अगर कोई कम काबिल व्यक्ति होता तो उसका बुरा हाल हो जाता. टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर धौनी के विकल्प रिधिमान साहा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन स्मिथ का मानना है कि भारत के अगले विकेटकीपर को सक्षम बल्लेबाज से अधिक कुछ होना होगा.
उन्होंने कहा , मान लो कि भारत में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बीस के करीब रन बनाता है और एक और है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 से अधिक रन बना सकता है तो दूसरे को चुना जायेगा. भारत में धौनी ने विकेटकीपरों के लिये ऐसे मानदंड स्थापित कर दिये हैं.