18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : कीवियों ने लगाया जीत का छक्‍का, बांग्‍लादेश को हराने में छूटे पसीने

हैमिल्टन : महमुदुल्लाह ने लगातार दूसरे मैच में शतक जडा जबकि कार्यवाहक कप्तान शाकिब अल हसन ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाये लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज यहां न्यूजीलैंड का विजय रथ रोकने में नाकाम रहा जिसने मार्टिन गुप्टिल के शतक की मदद से तीन विकेट से जीत दर्ज की. […]

हैमिल्टन : महमुदुल्लाह ने लगातार दूसरे मैच में शतक जडा जबकि कार्यवाहक कप्तान शाकिब अल हसन ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाये लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज यहां न्यूजीलैंड का विजय रथ रोकने में नाकाम रहा जिसने मार्टिन गुप्टिल के शतक की मदद से तीन विकेट से जीत दर्ज की.
महमुदुल्लाह ने नाबाद 128 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने सौम्या सरकार (51) के साथ तीसरे विकेट के लिये 90 और शब्बीर रहमान (40) के साथ छठे विकेट के लिये 78 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभायी जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले बांग्लादेश ने सात विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा किया.
न्यूजीलैंड को पहली बार इस टूर्नामेंट में बडे लक्ष्य का सामना करना पडा और उसके लिये यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा. अब तक रन बनाने के लिये जूझने वाले गुप्टिल (105) और रोस टेलर (56) ने तीसरे विकेट के लिये 131 रन जोडकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. बाद में ग्रांट इलियट (39) और कोरे एंडरसन (39) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में सात विकेट पर 290 रन बनाकर ग्रुप ए में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा.
न्यूजीलैंड का पूल ए में शीर्ष स्थान पहले से तय हो गया था लेकिन बांग्लादेश की हार का मतलब है कि वह इस ग्रुप से संभवत: चौथे स्थान की टीम के रुप में क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगा. इस तरह से अब अंतिम आठ में उसका सामना 19 मार्च को मेलबर्न में भारत से होना तय है जिसने ग्रुप बी से अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अभी तक टूर्नामेंट में बडे लक्ष्य का सामना नहीं करना पडा था लेकिन आज एक समय वह बांग्लादेश के जाल में फंसता हुआ नजर आया. बांग्लादेश ने शुरु में ही दोनों छोर से स्पिनर लगा दिये तथा मशरेफी मुर्तजा के चोटिल होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे शाकिब (55 रन देकर चार विकेट) ने विस्फोटक ब्रैंडन मैकुलम (आठ) और बेहतरीन फार्म में चल रहे केन विलियमसन (एक) को पांच गेंद के अंदर आउट करके न्यूजीलैंड को बैकफुट पर भेज दिया.
गुप्टिल और टेलर ने हालांकि बांग्लादेश के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम को संकट से बाहर निकाला. इनमें से भी गुप्टिल ने मुख्य रुप से रन बनाने का जिम्मा उठाया. उन्होंने अपने करियर का छठा शतक जमाया. गुप्टिल की 100 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये हैं. टेलर ने 97 गेंद खेली तथा पांच चौके लगाये.
शाकिब ने जब फिर गेंद संभाली तो वह गुप्टिल को रुबैल हुसैन के हाथों कैच कराने में सफल रहे. न्यूजीलैंड ने इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाये जिससे बांग्लादेश की उम्मीद जाग गयी. नासिर हुसैन ने टेलर को जबकि रुबैल ने इलियट को पवेलियन भेजा. इसके बाद शाकिब ने ल्यूक रोंची (नौ) को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया.
लेकिन नंबर आठ बल्लेबाज डेनियल विटोरी (नाबाद 16) ने दस गेंद की पारी में एक छक्का और एक चौका जडा जबकि साउथी (नाबाद 12) ने छक्का लगाने के बाद विजयी चौका जमाया. इससे पहले बांग्लादेश की पारी महमुदुल्लाह के ईद गिर्द घूमती रही जो इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 103 रन बनाकर विश्व कप में शतक जडने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 123 गेंद खेली तथा 12 चौके और तीन छक्के लगाये. उनका अच्छा साथ देने वाले सरकार ने 58 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जबकि शब्बीर ने 23 गेंद का सामना करके पांच चौके और दो छक्के जमाये.
महमुदुल्लाह लगातार दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक जडने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उनसे पहले शहरयार नफीस ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. न्यूजीलैंड की तरफ से एंडरसन (43 रन देकर दो विकेट), ट्रेंट बोल्ट (56 रन देकर दो विकेट) और इलियट (27 रन देकर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किये जबकि डेनियल विटोरी ने एक विकेट लिया.
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दस ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज इमुरुल कायेस (दो) और तमीम इकबाल (13) के विकेट गंवा दिये. इससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया. महमुदुल्लाह भी जब एक रन पर थे तब टिम साउथी की गेंद पर एंडरसन ने उनका कैच छोडा. उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर मिशेल मैकलेनगन की गेंद थर्ड मैन पर खेलकर 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर बडी संख्या में मौजूद बांग्लादेशी समर्थकों का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले सरकार अर्धशतक पूरा करने के बाद विटोरी की गेंद पर लांग ऑफ पर एंडरसन को कैच दे बैठे. शाकिब (23) भी कुछ समय क्रीज पर बिताने के बाद एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मुशफिकर रहीम के 15 रन पर आउट हो जाने के बाद महमुदुल्लाह को शब्बीर के रुप में अच्छा साथी मिला. इन दोनों की शानदार पारियों से बांग्लादेश आखिरी दस ओवरों में 108 रन जुटाने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें