टेलर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी और स्विंग से भयभीत

आकलैंड : जिंबाब्वे के कार्यवाहक कप्तान ब्रेंडन टेलर का मानना है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल बी के कल यहां होने वाले मैच में भारतीय गेंदबाज न सिर्फ स्विंग बल्कि अपनी तेजी से भी उनके बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.टेलर का यह राष्ट्रीय टीम की तरफ से आखिरी मैच होगा क्योंकि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 12:38 PM

आकलैंड : जिंबाब्वे के कार्यवाहक कप्तान ब्रेंडन टेलर का मानना है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल बी के कल यहां होने वाले मैच में भारतीय गेंदबाज न सिर्फ स्विंग बल्कि अपनी तेजी से भी उनके बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.टेलर का यह राष्ट्रीय टीम की तरफ से आखिरी मैच होगा क्योंकि वह इसके बाद बेहतर भविष्य के लिये इंग्लैंड में बसना चाहते हैं. वह वर्तमान भारतीय टीम से चिंतित हैं जो लगातार पांच मैच जीतने के बाद खिताब की प्रबल दावेदार बन गयी है.टेलर ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम सभी जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी बेहद मजबूत है लेकिन उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है.

उनके स्पिनर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और हमें पता है कि वर्षों से उन्होंने भारत के लिए क्या भूमिका निभायी है. यहां तक कि परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने पर भी उनसे पार पाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, यहां तक नयी गेंद के उनके गेंदबाज शुरु में विकेट हासिल कर रहे हैं जबकि पहले ऐसा नहीं कर पा रहे थे. वे अच्छी तेजी से भी गेंदबाजी कर रहे हैं. यह निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है. उनकी तेजी ही नहीं बल्कि उनकी स्विंग गेंदबाजी भी हमारे लिये कल बड़ी चुनौती होगी. टेलर से पूछा गया कि कोच डेव वाटमोर ने उन्हें क्या सुझाव दिये हैं,

उन्होंने कहा, जिंबाब्वे क्रिकेट के लिये उनकी उपस्थिति शानदार है. अभी उन्हें टीम से जुड़े हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है लेकिन वह टीम को नयी दिशा दे रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी मौजूदगी में टीम आगे बढ़ेगी. जिंबाब्वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और इसलिए उसके खिलाड़ी सहज है. टेलर ने कहा, हमारी तैयारियां वास्तव में बहुत अच्छी हैं. टीम उत्साह से भरी है और खिलाड़ी सकारात्मक हैं. हमारा एक साथी मछली पकडने के लिए चला गया था और बाकी ने विश्राम किया. हमारा ध्यान अभी केवल कल के मैच पर है. विश्व कप में इस बार 300 से अधिक के कई स्कोर बन रहे हैं और टेलर ने कहा कि टीमों की रणनीतियों में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है.

उन्होंने कहा, ट्वेंटी – 20 क्रिकेट और विशेषकर 30 गज के घेरे में अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक होने के कारण यदि टीमें धीमी शुरुआत भी करती हैं और बीच के ओवरों में विकेट बचा के रखते हैं तो हम देख रहे हैं कि 350 या 400 रन भी बन सकते हैं. यह खेल के लिए अच्छा है.

Next Article

Exit mobile version