11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : कमजोर स्काटलैंड पर बेरहमी के मूड में कंगारु

होबार्ट : पिछले दो मैचों में आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित करने वाला ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के कल यहां होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में कमजोर स्काटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाकर पूल ए में दूसरा स्थान पक्का करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में श्रीलंका को […]

होबार्ट : पिछले दो मैचों में आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित करने वाला ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के कल यहां होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में कमजोर स्काटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाकर पूल ए में दूसरा स्थान पक्का करना चाहेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में श्रीलंका को 64 रन से हराकर नाकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली थी. उस मैच में उसने नौ विकेट पर 376 रन बनाये थे. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे और छह विकेट पर 417 रन ठोके थे.

यदि ऑस्ट्रेलिया को फिर से पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसके बल्लेबाज क्वार्टर फाइनल से बल्लेबाजी अभ्यास का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे. अभी की स्थिति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को कल जीत दर्ज करने पर क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिडना पड सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने भी साफ कर दिया है कि इस मैच में भी वह अपनी मजबूत टीम उतारेंगे. उन्होंने कहा, यह मायने नहीं रखता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं. प्रत्येक खिलाड़ी अभ्यास के लिये आया था और सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, हम अपनी लय बरकरार रखना चाहते हैं. हम इसे आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. होबार्ट में हम अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेंगे. हमारा ध्यान व्यक्तिगत और खिलाडी के रुप में बेहतर प्रदर्शन करने पर है. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. उसने स्पिनर जेवियर डोहर्टी की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को टीम में रखने का फैसला किया है. डोहर्टी श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में खेले थे लेकिन उन्होंने सात ओवर में 60 रन लुटाये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.
चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले माइकल क्लार्क और जेम्स फाकनर तथा पिछले मैच में अर्धशतक जडने वाले शेन वाटसन क्वार्टर फाइनल से पहले स्काटलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास करना चाहेंगे. जहां तक स्काटलैंड की बात है तो वह विश्व कप में तीसरी बार भाग ले रहा है लेकिन उसे अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया और स्काटलैंड अब तक चार बार एक दूसरे से भिड चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच में उसे बडे अंतर से हराया. उसने 1999 में छह विकेट, 2005 में 189 रन, 2007 में 203 रन और 2013 में 200 रन से जीत दर्ज की थी और अब विश्व कप का सह मेजबान इस क्रम को आगे जारी रखने लिये प्रतिबद्ध दिखता है.
स्काटलैंड ने अब तक विश्व कप में अपने पांचों मैच गंवाये हैं. ऑलराउंडर माजिद हक को टीम की समस्याएं और बढ गयी हैं. स्काटलैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले हक को नस्ली ट्वीट करने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें