निडर होकर टीम इंडिया का सामना करेगा बांग्‍लादेश : साकिब

हैमिल्टन : बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान साकिब अल हसन ने आज यहां बेहतरीन फार्म में चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ कडे मुकाबले में तीन विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए गत चैम्पियन भारत का सामना करेगी तो उन्हें किसी चीज का डर नहीं होगा. बांग्लादेश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 5:48 PM

हैमिल्टन : बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान साकिब अल हसन ने आज यहां बेहतरीन फार्म में चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ कडे मुकाबले में तीन विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए गत चैम्पियन भारत का सामना करेगी तो उन्हें किसी चीज का डर नहीं होगा.

बांग्लादेश को सेडन पार्क में अपने अंतिम लीग मैच में तीन विकेट से शिकस्त का सामना करना पडा जिससे वह पूल ए में चौथे स्थान पर रहा और अब 19 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90 हजार दर्शकों के सामने होने वाले क्वार्टर फाइनल में ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे भारत से भिडेगा.

चोटिल कप्तान मशरेफ मुर्ताजा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई करने वाले साकिब ने कहा, बेशक हम इस मैच से मिले आत्मविश्वास के साथ आगे बढेंगे. जिस तरह से हम खेले मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा है और इससे हमें क्वार्टर फाइनल में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, हमने अब तक क्वार्टर फाइनल के बारे में नहीं सोचा है लेकिन यह रोमांचक होगा और उनके काफी प्रशंसक वहां मौजूद रहेंगे. हम तैयार हैं क्योंकि हम पहली बार क्वार्टर फाइनल में खेल रहे हैं.

साकिब ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना था. अब यह एक मैच का सवाल है और अगर हम उस दिन अच्छा खेले तो कुछ भी हो सकता है. इसलिए हम सर्वश्रेष्ठ तैयारी के साथ उतरेंगे और मुझे लगता है कि खिलाडी इसके लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version