मार्टिन क्रो का मानना है, तेज और सटीक स्विंग गेंदबाजी भारत के लिए अहम

आकलैंड : न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो का मानना है कि मौजूदा विश्व कप में नाकआउट चरण की तैयारी कर रही भारतीय क्रिकेट टीम की संभावनाओं तेज और सटीक स्विंग गेंदबाजी की अहम भूमिका होगी. गत चैम्पियन भारतीय टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आसान जीत सहित लगातार पांच जीत के साथ क्वार्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:59 PM

आकलैंड : न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो का मानना है कि मौजूदा विश्व कप में नाकआउट चरण की तैयारी कर रही भारतीय क्रिकेट टीम की संभावनाओं तेज और सटीक स्विंग गेंदबाजी की अहम भूमिका होगी. गत चैम्पियन भारतीय टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आसान जीत सहित लगातार पांच जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.

क्रो ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कालम में लिखा, भारत भरोसे के साथ मजबूत हो रहा है. उन्होंने अपनी उर्जा का स्तर काफी अच्छी तरह बढाया है. उनके पास पर्याप्त तेज और सटीक स्विंग गेंदबाजी है या नहीं यह अहम होगा क्योंमि मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव सक्षम हैं.

न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, अब तक वे कप्तान के साथ अच्छा सामंजस्य बैठाने में सफल रहे हैं और आगे बढे हैं. सेमीफाइनल में संभवत: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्याप्त विकेट हासिल करने की गेंदबाजों की क्षमता ही भारत का भविष्य तय करेगी. क्रो ने मौजूदा विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों में ऑस्ट्रेलिया को सबसे मजबूत टीम करार दिया.

Next Article

Exit mobile version