विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और भारत की भिड़ंत 19 मार्च को होने वाली है. लगातार पांच मैच जीत कर टीम इंडिया अपने उफान पर है. वहीं क्रिकेट के जनक इंग्लैंड को लीग मैच में मात देकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बांग्लादेशी टीम भी काफी जोश में है.
बांग्लादेश के युवा खिलाड़ी मोहम्मद महमूदुल्लाह और तेज गेंदबाज मोहम्मद रुबेल हुसैन अपने टॉप फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ये दोनों खिलाडियों ने जीत में अपनी अहम भूमिका निभायी है. इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने जहां 103 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं रुबेल ने चार विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी और विश्व कप से बाहर होने पर मजबूर कर दिया.
इन युवा खिलाडियों में जोश देखने लायक है. आज के मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड भले ही बांग्लादेश को तीन विकेट से हराने में कामयाब रही है, लेकिन जीत के लिए कीवियों को काफी पसीने बहाने पड़े. 289 रनों की मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक समय हार के कगार पर पहुंच गयी थी. इस मैच में भी सलामी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉट आउट 128 रनों की पारी खेली.
विश्व कप 2015 में बांग्लादेश ने छह में से तीन मैच में शानदार जीत दर्ज की और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह छह अंकों के साथ बांग्लादेशी टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. लेकिन युवा खिलाडियों से सजी बांग्लादेशी टीम की असली परीक्षा टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली है. हालांकि इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान साकिब अल हसन के हौसले बुलंदियों पर हैं. उन्होंने टीम इंडिया को बड़ी चुनौती मानने से इंकार किया है. उनका बयान है कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए गत चैम्पियन भारत का सामना करेगी तो उन्हें किसी चीज का डर नहीं होगा.
दूसरी ओर युवा जोश से सजी टीम इंडिया अपने लगातार प्रदर्शन से इस विश्व कप में सभी टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अभी तक भारत ने कोई भी मैच नहीं हारा है. विश्व कप में लगातार नौ मैच जीत कर भारत ने इतिहास रच डाला है. आज तक भारत ने विश्व कप में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया था.
जब विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया गया था तो लगभग सभी लोगों ने आशा छोड़ दिया था कि टीम इंडिया मौजूदा विश्व कप में किसी भी टीम को चुनौती दे सकती है. टीम में ऐसे-ऐसे खिलाडियों को लिया गया जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आये हुए साल भर भी नहीं हुए हैं. ऐसे खिलाडियों के विश्व कप के लिए चुने जाने पर पूरे देश ने नाराजगी जाहीर की थी, लेकिन आज इन्ही कमअनुभवी खिलाडियों ने साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों तो सफलता खुद चल कर कदम चूमती है.
लगातार सफलता दर सफलता दर्ज करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कमी को पूरा करने का उनमें पूरा आमादा है. वनडे में दो बार दोहरा शतक जमाने का विश्व रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा भले ही अभी खामोश चल रहे हों, लेकिन जब उनका दिन हो तो उनके सामने कोई भी टीक नहीं सकता है. उन्हें साइलेंट किलर की भूमिका में रखा जा सकता है.
अपनी मुछों पर हमेशा ताव देने वाले टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन पूरे जोश में हैं. उन्होंने अभी तक विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की है और टीम के जीत में अहम भूमिका निभायी है. अगर गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच दर मैच अपनी गेंदबाजी पर सुधार किया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उनके साथ-साथ स्पिन आक्रमण के अगुवा आर अश्विन ने भी अपनी फिरकी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को नचाया है.
इन सबके बाद टीम इंडिया के नैया के खेवनहार कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने साबित कर दिया है कि वह दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं. कप्तानी में उनकी कोई तुलना नहीं कर सकता. मैदान पर हमेशा कूल रहने वाले ‘माही’ इस विश्व कप में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. कप्तानी के साथ-साथ अपनी उपयोगी बल्लेबाजी के चलते भी धौनी ने काफी प्रभावित किया है.
तो इस तरह से 19 मार्च को होने वाला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. युवा जोश से भरी दोनों टीमें जब मेलर्बन क्रिकेट ग्राउंड पर एक-दूसरे के सामने होगी तो रोमांच अपने चरम को पार कर रही होगी.