वर्ल्ड कप : स्कॉटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखायेंगे कंगारू

होबार्ट : पिछले दो मैचों में आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित करनेवाला ऑस्ट्रेलिया आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के शनिवार को यहां होनेवाले अपने आखिरी लीग मैच में कमजोर स्कॉटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखा कर पूल ए में दूसरा स्थान पक्का करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में श्रीलंका को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 2:22 AM
होबार्ट : पिछले दो मैचों में आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित करनेवाला ऑस्ट्रेलिया आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के शनिवार को यहां होनेवाले अपने आखिरी लीग मैच में कमजोर स्कॉटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखा कर पूल ए में दूसरा स्थान पक्का करना चाहेगा.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में श्रीलंका को 64 रन से हरा कर नॉकआउट में जगह बनायी. उस मैच में उसने नौ विकेट पर 376 रन बनाये थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जम कर रन बटोरे थे और छह विकेट पर 417 रन ठोके थे. यदि ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो उसके बल्लेबाज क्वार्टर फाइनल से पहले बल्लेबाजी अभ्यास का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे.
अभी की स्थिति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को कल जीत दर्ज करने पर क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना पड़ सकता है. कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कहा कि इस मैच में भी वह अपनी मजबूत टीम उतारेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं. प्रत्येक खिलाडी अभ्यास के लिये आया था और सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी लय बरकरार रखना चाहते हैं. हम इसे आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे.
होबार्ट में हम अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेंगे। हमारा ध्यान व्यक्तिगत और खिलाडी के रुप में बेहतर प्रदर्शन करने पर है. ’’ आस्ट्रेलिया इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. उसने स्पिनर जेवियर डोहर्टी की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को टीम में रखने का फैसला किया है. डोहर्टी श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में खेले थे लेकिन उन्होंने सात ओवर में 60 रन लुटाये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.

Next Article

Exit mobile version