12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने स्काटलैंड को सात विकेट से हराया

होबर्ट :ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के वर्षाबाधित पूल मैच में आज स्काटलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. पहले खेलते हुए स्काटलैंड ने 25.4 ओवर में 130 रन पर बनाये. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 15.2 ओवर में 133 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल स्टार्क ने चार और […]

होबर्ट :ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के वर्षाबाधित पूल मैच में आज स्काटलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. पहले खेलते हुए स्काटलैंड ने 25.4 ओवर में 130 रन पर बनाये. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 15.2 ओवर में 133 रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल स्टार्क ने चार और पैट कमिंस ने तीन विकेट लिये. पिछले दो मैचों में आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित करनेवाला ऑस्ट्रेलिया आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में कमजोर स्कॉटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाते हुए सात विकेट से हराया. पूल ए में दूसरा स्थान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया आज टॉस जीता और पहले फिलडिंग का फैसला किया.

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में श्रीलंका को 64 रन से हरा कर नॉकआउट में जगह बनायी. उस मैच में उसने नौ विकेट पर 376 रन बनाये थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जम कर रन बटोरे थे और छह विकेट पर 417 रन ठोके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें