टीम इंडिया ने विश्व कप में लगातार दसवीं जीत से वेस्‍टइंडीज को पछाड़ा

आकलैंड : विश्व कप में लगातार दसवीं जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज टूर्नामेंट के लगातार जीत के मामले में सत्तर और अस्सी के दशक में क्लाइव लायड की वेस्टइंडीज टीम को पछाड़ दिया. लायड की कैरेबियाई टीम ने 1975 से 1979 तक विश्व कप में लगातार नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 4:58 PM
आकलैंड : विश्व कप में लगातार दसवीं जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज टूर्नामेंट के लगातार जीत के मामले में सत्तर और अस्सी के दशक में क्लाइव लायड की वेस्टइंडीज टीम को पछाड़ दिया. लायड की कैरेबियाई टीम ने 1975 से 1979 तक विश्व कप में लगातार नौ जीत दर्ज की थी.
धोनी की टीम ने आज जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की है. विश्व कप में इससे अधिक लगातार जीत का रिकार्ड रिकी पोंटिंग की आस्ट्रेलियाई टीम के नाम है जिसने लगातार 24 मैच जीते थे. विश्व कप में सर्वाधिक 13 जीत का रिकार्ड भी धोनी के नाम है. उनके बाद कपिल देव (11), मोहम्मद अजहरुद्दीन (10) और सौरव गांगुली (9) के नाम हैं. धोनी ने मौजूदा टूर्नामेंट में ही विदेशी सरजमीं पर 110 मैचों में 58 जीत दर्ज करने वाले गांगुली को पीछे छोडा.

Next Article

Exit mobile version