हमारी टीम को किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना : बांग्लादेशी कोच

मेलबर्न : मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल खेलने की तैयारियों में जुटे बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हतुरुसिंघे ने आज कहा कि उनके खिलाडियों को किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है. श्रीलंकाई मूल के हतुरुसिंघे ने आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बातचीत के दौरान कहा, हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 4:54 PM

मेलबर्न : मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल खेलने की तैयारियों में जुटे बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हतुरुसिंघे ने आज कहा कि उनके खिलाडियों को किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है.

श्रीलंकाई मूल के हतुरुसिंघे ने आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बातचीत के दौरान कहा, हमें किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना है क्योंकि हम जानते हैं कि हमारी टीम अच्छी है. और यही वजह है कि हम यहां हैं. हम यहां जो मौका मिला है उसका फायदा उठाने और उसका आनंद लेने के लिये हैं. कोच ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है लेकिन उन्होंने भारत की तेज गेंदबाजी इकाई की तारीफ की.

उन्होंने कहा, भारत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है. उनकी बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन उसे तेज गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सफलता मिली है. यह ऐसा विभाग है जिस पर हमें निश्चित तौर पर ध्यान देना होगा. श्रीलंका की तरफ से 26 टेस्ट मैच खेलने वाले हतुरुसिंघे ने बांग्लादेश की 2007 में पोर्ट आफ स्पेन में भारत के खिलाफ जीत पर बात करना उचित नहीं समझा. उन्होंने हीथ स्टरीक और रुवान कलपगे के साथ मिलकर बांग्लादेश की टीम को पिछले आठ महीनों में काफी आगे बढाया है.
बांग्लादेश की पूर्व और वर्तमान टीम में अंतर बताने के सवाल पर हतुरुसिंघे ने कहा, मैं पूर्व की टीमों के बारे में नहीं बता सकता क्योंकि शुरुआती दिनों में मैंने बांग्लादेश के ड्रेसिंग रुम को नहीं देखा था. लेकिन यह टीम खुद पर भरोसा रखती है. हम हमेशा अपने खिलाडियों की स्पष्ट भूमिका के बारे में बात करते हैं. हतुरुसिंघे ने कहा, खिलाडियों को स्वच्छंद होकर खेलने के लिये कहा गया है. हम मैदान पर फैसले लेने में नहीं घबराते हैं और हमने ड्रेसिंग रुम में जो माहौल तैयार किया है उससे भी मदद मिली.
कोच से पूछा गया कि क्या सफलता के लिये उनका कोई मंत्र है, उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि सफलता का कोई राज होता है. तैयारियों से सफलता मिलती है. विश्व कप से पहले बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेलना अच्छा रहा क्योंकि हम ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये पहले ब्रिस्बेन पहुंच गये थे. यह महत्वपूर्ण रहा.उन्होंने कहा, इसके अलावा हम सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में पहुंचे. हमारे सभी प्रमुख खिलाड़ी फार्म में हैं और चोट समस्या नहीं है.
खिलाड़ी प्रत्येक मैच के साथ सुधार कर रहे हैं. हथुरुसिंघे ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ अपनी क्षमता से खेलना होगा. उन्होंने कहा, महत्वपूर्ण यह है कि अपनी क्षमता से खेलें. एक मजबूत टीम को हराना महत्वपूर्ण है. यदि हम अपनी क्षमता से खेलते हैं और स्थापित टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो हम उसे हरा सकते हैं.
गुरुवार को यहां बारिश होने की भविष्यवाणी की गयी है. इस बारे में हथुरुसिंघे ने कहा, आप बारिश को लेकर रणनीति नहीं बना सकते. यह ऐसा विकेट है जिस पर बहुत अधिक स्पिन नहीं मिलेगी. हम जानते हैं कि हमें उसी पिच पर खेलना है जिस पर हम श्रीलंका के खिलाफ खेले थे. हम जानते हैं कि यह कैसी पिच है.

Next Article

Exit mobile version