क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान पर नहीं, ऑस्ट्रेलिया पर होगा दबाव : सरफराज अहमद

एडिलेड : क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़नेवाली पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद का मानना है कि अपने घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव ऑस्ट्रेलिया पर होगा जबकि उनकी टीम आक्रामक खेल दिखायेगी.सरफराज के विश्व कप में पहले शतक के दम पर पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर विश्व कप क्वार्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 12:50 PM

एडिलेड : क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़नेवाली पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद का मानना है कि अपने घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव ऑस्ट्रेलिया पर होगा जबकि उनकी टीम आक्रामक खेल दिखायेगी.सरफराज के विश्व कप में पहले शतक के दम पर पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी.

सरफराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर शुक्रवार को भारी दबाव होगा क्योंकि वह खिताब की प्रबल दावेदार है और घरेलू मैदान पर खेलने का अतिरिक्त दबाव भी है.उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि दबाव उन पर होगा लिहाजा हम सकारात्मक क्रिकेट खेलकर इसे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारे मुकाबले हमेशा करीबी रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात में हमने उन्हे टेस्ट श्रृंखला में हराया था.

उन्होंने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा , हमारे पास भी बायें हाथ के तीन तेज गेंदबाज है लिहाजा हम उनकी मदद से तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन हमारी तैयारी भी पुख्ता है.

Next Article

Exit mobile version